Advertisement
19 फरवरी का इंतजार, असली जदयू की अब भी आस : अरुण
पटना : शरद गुट जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनका जदयू असली है. इसको लेकर 19 फरवरी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है. कोर्ट से न्याय मिलेगा. अधिकतर राज्यों के अध्यक्ष व कार्यसमिति के सदस्य हमलोगों के साथ हैं. उन्होंने प्रेस काॅन्फ्रेंस में शरद यादव व अली अनवर की […]
पटना : शरद गुट जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनका जदयू असली है. इसको लेकर 19 फरवरी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है. कोर्ट से न्याय मिलेगा. अधिकतर राज्यों के अध्यक्ष व कार्यसमिति के सदस्य हमलोगों के साथ हैं.
उन्होंने प्रेस काॅन्फ्रेंस में शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता उप राष्ट्रपति द्वारा समाप्त किये जाने को अलोकतांत्रिक बताया. बगैर एथिक्स कमेटी को भेजे ही राज्य सभा के सभापति ने सदस्यता समाप्त कर दी. नीतीश कुमार को खुश करने के लिए जल्दबाजी में फैसला दिया गया. उन्होंने कहा कि सदस्यता समाप्ति के लिए एक तो व्हिप के खिलाफ वोटिंग करना व दूसरा पार्टी छोड़ कर जाना उल्लंघन माना जाता है. दोनों पर यह लागू नहीं है.
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में उनके चार उम्मीदवार भारतीय ट्राइवल पार्टी से चुनाव लड़े. इसमें दो ने जीत हासिल की. झगड़िया सीट पर वोटरों के बीच कंफ्यूजन पैदा करने के लिए नीतीश कुमार ने छोटू भाई बसावा को चुनाव लड़ाया, जिसे मात्र 5055 वोट मिले. जदयू के छह उम्मीदवार को दो सौ से कम, छह उम्मीदवार को पांच सौ से कम व 14 उम्मीदवार को एक हजार से भी कम वोट मिले. प्रेस काॅन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि नीतीश कुमार का भला तभी होगा, जब वे भाजपा में मिल जाएं. मौके पर बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
उदय नारायण चौधरी से भी मिले
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से उनके आवास पर जाकर अरुण श्रीवास्तव मिले. उदय नारायण चौधरी ने शरद यादव की बरखास्तगी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement