17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहे गुरु से गूंजी दशमेश दरबार की नगरी

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश पर्व पर प्रभातफेरी पटना सिटी. .. तुम हो सब राजन के राजा,.. .. वाहो-वाहों गोबिंद सिंह, आपे गुरु, चेला, ..गोबिंद सिंह आयो है, .. बोले सो निहाल, सतश्री आकाल, .. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे धार्मिक नारों से गुरु महाराज की […]

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश पर्व पर प्रभातफेरी
पटना सिटी. .. तुम हो सब राजन के राजा,.. .. वाहो-वाहों गोबिंद सिंह, आपे गुरु, चेला, ..गोबिंद सिंह आयो है, .. बोले सो निहाल, सतश्री आकाल, .. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे धार्मिक नारों से गुरु महाराज की नगरी बुधवार को भी गूंजयमान हो उठी.
मौका था दशमेश दरबार में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश उत्सव समारोह पर निकाली गयी प्रभात फेरी का. तख्त साहिब से जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के अरदास के उपरांत पंच प्यारों की अगुआयी में प्रभात फेरी निकली जो तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए मच्छरहट्टा पहुंचा, वहां से मौरी गली, के रास्ते मंगल तालाब होते हुए दीरा पर हरिमंदिर गली से वापस तख्त साहिब लौटा.
गुरुवार को तख्त साहिब से निकल कर गुरुद्वारा गुरु के बाग जायेगी, जहां दर्शन कर वापस तख्त साहिब लौटेगी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह,सरदार तेजिन्दर सिंह बग्गा,सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह व इन्द्रजीत सिंह बग्गा, दमनजीत सिंह रानू, रोमी के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे.
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का लड़ियों में अखंड पाठ चल रहा है. बुधवार को भी अखंड पाठ चला. वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर से आरंभ हुए अखंड पाठ का सिलसिला 25 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिसंबर को रखे गये अखंड पाठ का समापन 21 को होगा. उसी दिन फिर अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका समापन 23 दिसंबर को होगा, फिर 23 दिसंबर को रखे अखंड पाठ का समापन मुख्य समारोह के दिन 25 दिसंबर को होगा. 23 को 51 लड़ियों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें