Advertisement
टीईटी अभ्यर्थियों का जदयू कार्यालय में प्रदर्शन
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्ता के बाद असंतुष्ट बिहार टीईटी अभ्यर्थी महाआंदोलन कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जदयू कार्यालय के पास हंगामा और नारेबाजी करते हुए कार्यालय में तोड़-फोड़ किया. बता दें कि सुबह से ही पूरे बिहार से अभ्यर्थी टीईटी कमेटी के मुख्य सचेतक अशोक झा के नेतृत्व में गांधी मैदान […]
पटना : बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्ता के बाद असंतुष्ट बिहार टीईटी अभ्यर्थी महाआंदोलन कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जदयू कार्यालय के पास हंगामा और नारेबाजी करते हुए कार्यालय में तोड़-फोड़ किया.
बता दें कि सुबह से ही पूरे बिहार से अभ्यर्थी टीईटी कमेटी के मुख्य सचेतक अशोक झा के नेतृत्व में गांधी मैदान पहुंचे थे. अभ्यर्थियाें ने टीईटी परीक्षा के परिणाम में बोर्ड द्वारा गलत प्रश्नों के उत्तर पर अंक दिये जाने की मांग की. इसके बाद वहां से करीब तीन बजे बोर्ड कार्यालय पहुंचे. जहां, बोर्ड के चेयरमैन से वार्ता के लिए समय निर्धारित था. वार्ता असफल होने पर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जम कर हंगामा और नारेबाजी की. संघ के सचेतक अशोक झा ने कहा कि बिहार बोर्ड द्वारा उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement