Advertisement
रस्म अदायगी बन कर रह गयी गंगा की महाआरती
पर्यटकों को जबरन परिसर से हटाने पर रोष पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गांधी घाट पर हर शनिवार व रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. इसमें तीन से चार सौ पर्यटक शामिल होते हैं. लेकिन, जिला प्रशासन के लोगों द्वारा आरती समाप्त होते ही पर्यटकों को जबरन […]
पर्यटकों को जबरन परिसर से हटाने पर रोष
पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गांधी घाट पर हर शनिवार व रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. इसमें तीन से चार सौ पर्यटक शामिल होते हैं. लेकिन, जिला प्रशासन के लोगों द्वारा आरती समाप्त होते ही पर्यटकों को जबरन परिसर से हटा दिया जाता हैं. इससे दूरदराज से गंगा आरती देखने आनेवाले में काफी रोष है.पर्यटकों का कहना है कि आरती समाप्त होने के बाद प्रशासन घाट किनारे से लोगों को हटाये न की पार्क में बैठे लोगों को.
गंगा आरती शाम पांच से छह बजे तक चलती है. जानकारी के अनुसार पटना के आयुक्त ने सितंबर में एक पत्र जारी कर आरती स्थल का समय सूर्यास्त के बाद रखने व दस बजे रात्रि तक कार्यक्रम को समाप्त करा कर घाट को खाली कराने को कहा था. मौके पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, सुगम यातायात व विधि व्यवस्था संधारण के लिए ससमय आवश्यक कार्रवाई की जानी थी. लेकिन, जिला प्रशासन के अधिकारी गंगा आरती समाप्त होते ही अपने अधिकारियों को तस्वीर भेज कर अपनी ड्यूटी काे सफल होने का प्रमाण देते हैं और दस के बदले सात बजते ही निकल पड़ते हैं.
पर्यटक परेशान
पर्यटक राकेश झा का कहना है कि सैकड़ों रुपये खर्च कर गंगा महाअारती देखने दानापुर से आये, लेकिन आरती समाप्त होने के बाद सभी को परिसर से निकाल दिया गया. जबकि, बच्चे पार्क में बैठे थे.
इस तरह का व्यवहार केवल मेरे साथ ही नहीं सैकड़ों परिवारों के साथ किया गया. वहीं दूसरी घाट के ऊपर अस्थायी रूप से दुकान लगानेवाले दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को बाहर निकाले जाने के कारण हम लोग काफी परेशान हैं. कोई कुछ नहीं सुनता. रात दस बजे तक प्रशासन के लोगों को रहना है, लेकिन भागने के चक्कर में वे पूरे परिसर खाली करा देते हैं.
नगर निगम के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से साफ इन्कार कर दिया. उल्लेखनीय है कि पतंग उत्सव के दौरान हुए हादसे के बाद कई महीनों पर सुरक्षा के नाम पर गंगा आरती बंद रहा था. सात अक्तूबर से फिर गंगा आरती जिला प्रशासन के आदेश के बाद शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement