Advertisement
बिहार : दो नंबर से पैसा कमाने की फिराक में रहता है लालू परिवार : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अौर उनका परिवार दो नंबर से पैसा कमाने की फिराक में रहता है. इसी वजह से वे जिन्हें भी देखते हैं उसे उसी नजर से देखते हैं. लालू प्रसाद द्वारा जदयू सांसद आरसीपी सिंह के बारे में […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अौर उनका परिवार दो नंबर से पैसा कमाने की फिराक में रहता है. इसी वजह से वे जिन्हें भी देखते हैं उसे उसी नजर से देखते हैं.
लालू प्रसाद द्वारा जदयू सांसद आरसीपी सिंह के बारे में बोलना सूरज को दीया दिखाना है. वे यूपी के वरिष्ठ आईएएस थे और जदयू के एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं. उनके घर अभी एक आईएएस और एक आईपीएस है. उन्होंने अपने बच्चों में संस्कार दिये हैं और उसी का नतीजा है कि उनके बच्चों ने ये रिजल्ट दिया.
उन्होंने कहा कि आज-कल लालू प्रसाद उन चूहों के संपर्क में हैं जो मिट्टी-बालू खाते थे, शराब पीते थे, हत्या करते थे और नरसंहार करते थे. जब से नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार बनी है, तब से ये चूहे बिल से बाहर आ गये हैं. लालू प्रसाद को याद नहीं है कि उन्होंने 90 के दशक में बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की थी. 1990 में गांधी मैदान में एक रैली में उन्होंने कहा था कि भूरा बाल साफ करो. उन्होंने बिहार के समाज में फूट डाला है और कभी समाज को एक नहीं रहने दिया. उन्होंने राजनीति में इससे ज्यादा कुछ सीखा ही नहीं है.
जब भी बात करेंगे तो उसको मारो, उसको पीटो ही करते हैं. लालू प्रसाद यही सिख अपने बच्चों को दे रहे हैं, लेकिन वो समझ लें कि उनका दौर और था अब का दौर अलग है. बिहार की जनता अब जातिवाद के चक्कर में नहीं पड़ने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement