राजनीति से अब ‘नीति’ गायब : जस्टिस राजेंद्र

पटना : पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि राजनीति में अब सिर्फ ‘राज’ की बात होती है, उससे ‘नीति’ गायब हाे गयी है. उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि अब वैचारिक संघर्ष की जरूर है. इसके लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लोभ व लालच त्यागना होगा. उन्हें राजनीति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2017 7:12 AM
पटना : पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि राजनीति में अब सिर्फ ‘राज’ की बात होती है, उससे ‘नीति’ गायब हाे गयी है. उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि अब वैचारिक संघर्ष की जरूर है. इसके लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लोभ व लालच त्यागना होगा.
उन्हें राजनीति दलों में आतंरिक लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़नी होगी. वह शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर पंचायत परिषद भवन में पॉलिटिकल पीपुल्स फ्रंट की ओर से आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इसमें लोकतंत्र और नैतिक जिम्मेदारी विषय पर चर्चा की गयी. सम्मानित अतिथि डॉ मेहता नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज सरदार पटेल के नाम पर वोट बटोरने की राजनीति तो चल रही है, लेकिन कोई भी उनके मूल्यों वाली संस्कृति को अपनाने की जहमत नहीं उठाता.
पॉलिटिकल पीपृुल्स फ्रंट के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भविष्य को लेकर चिंतित हैं. भाषा का स्तर रोज नीचे गिर रहा है. सम्मेलन में मूल्यों वाली राजनीति के लिए राज्य भर में भ्रमण कार्यक्रम, किसान हित में आंदोलन करने और जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया गया. सम्मेलन को अरुण कुशवाहा, रेयाजउदित सिद्दीकी, चंद्रमणि कुमार मणि, राजेश रंजन, दिलीप कुमार आदि ने भी संबोधित किया
विजय नगर में मनी पटेल पुण्यतिथि
शुक्रवार को विजय नगर पटेल चौक पर सरदार पटेल एकता मंच द्वारा लौहपुरुष सरदार पटेल की 67वीं पुण्यतिथि पर नव आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमर शहीद राजेंद्र प्रसाद (सप्तमूर्ती ,सचिवालय) की धर्मपत्नी सुरेश देवी ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष किसान आयोग सह विधान पार्षद सीपी सिन्हा मौजूद रहे. इस मौके पर वार्ड पार्षद मधु चौरसिया, पूर्व पार्षद दीपक चौरसिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version