Advertisement
अब ड्रग इंस्पेक्टरों को मिलेगी नियमित प्रोन्नति
पटना : ड्रग इंस्पेक्टरों को स्वास्थ्य विभाग अब नियमित प्रोन्नति देगा. विभाग नियमित व स्थायी प्रोन्नति को लेकर कमेटी का गठन किया है. पहली बार उनको प्रोन्नति दी जा रही है. 50 ड्रग इंस्पेक्टरों को इसका लाभ मिलेगा. राज्य में ड्रग इंसपेक्टर के 163 पद सृजित है, जब से ड्रग इंस्पेक्टरों की बहाली हुई तब […]
पटना : ड्रग इंस्पेक्टरों को स्वास्थ्य विभाग अब नियमित प्रोन्नति देगा. विभाग नियमित व स्थायी प्रोन्नति को लेकर कमेटी का गठन किया है. पहली बार उनको प्रोन्नति दी जा रही है. 50 ड्रग इंस्पेक्टरों को इसका लाभ मिलेगा. राज्य में ड्रग इंसपेक्टर के 163 पद सृजित है, जब से ड्रग इंस्पेक्टरों की बहाली हुई तब से अब तक कार्यकारी व्यवस्था के तहत ही प्रोन्नति दी जा रही थी. जानकारों के अनुसार राज्य में ड्रग इंस्पेक्टर का अपना कैडर नहीं था.
2014 में स्वास्थ्य विभाग ने ड्रग इंस्पेक्टर कैडर का सृजन किया. कैडर नहीं रहने से प्रोन्नति नहीं मिलती थी. कैडर बन जाने से प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. अभी राज्य में 122 ड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत है. इन पर 40 हजार दवा दुकानों की जांच का जिम्मा है. खाली पदों को अभी भरा नहीं गया है. दवा दुकानों की तुलना में ड्रग इंस्पेक्टर काफी कम हैं. स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में 9 पद सृजित हैं, इनमें 4 ही कार्यरत हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य में तीन सौ से अधिक ड्रग इंस्पेक्टरों की आवश्यकता है.
पटना : भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (सीसीआईएम) के चुनाव में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का आदेश दिया है. बिहार कोटे से इसमें चार सदस्यों का चुनाव होता है.
आरोप है कि कई मतदाताओं को जो डाक के जरिये लिफाफा मिला है, उसमें मतपत्र था ही नहीं.दीघा में नहीं होगा अन्ना का कार्यक्रम : पटना. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सभा अब विवादित दीघा भूमि क्षेत्र में नहीं होगी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने पॉलसन मैदान में होनेवाली सभा के आयोजन की अनुमति नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement