पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल बनाने के लिए शनिवार को सिविल सजर्न केके मिश्र ने इसका निरीक्षण किया. संसाधनों की कमी को देख भौंचक रह गये. निरीक्षण के बाद सिविल सजर्न ने बताया कि अस्पताल में दोनों ऑपरेशन थियेटर ढंग से काम नहीं कर रहा है. उन्होंने अधीक्षक से सवाल पूछते हुए कहा कि ऐसे में कैसे मरीजों का ऑपरेशन हो सकेगा.
महिला व प्रसूति विभाग में संसाधन की कमी है. दवाओं की कमी है. उन्होंने बताया कि यहां कई सुविधाओं का अभाव है. तमाम कुव्यवस्था व अस्पताल परिसर में फैली गंदगी पर उन्होंने अधीक्षक को फटकार लगायी. निरीक्षण के दौरान सिविल सजर्न ने पाया कि ड्रेस कोड व नेम प्लेट लगाने का पालन चिकित्सक व कर्मचारी नहीं कर रहे हैं.
इसे प्रभावी बनाने का आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सेवा की भावना से डॉक्टर कार्य करें. सिविल सजर्न ने बताया कि दो सप्ताह के भीतर यहां कार्डियो ओपीडी व मधुमेह क्लिनिक खुलेगा. इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. सिविल सजर्न अस्पताल में खुलने वाले कार्डियो ओपीडी व मधुमेह क्लिनिक के सिलसिले में जायजा लेने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम समन्वयक को लेकर पहुंचे थे. निरीक्षण में चिकित्सकों के गायब मिलने, सिविल सजर्न ने अस्पताल परिसर में स्थित नर्सिग स्कूल का भी निरीक्षण किया और बंद पड़े पंखा चालू करने व बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
समस्याओं को लेकर मिलेंगे अधीक्षक से
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थय कर्मचारी संघ की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने की.
बैठक में कृष्ण बिहारी पाठक, शाखा मंत्री कृष्णा प्रसाद यादव, राज्य उपाध्यक्ष बैकुंठ शर्मा, मनोरंजन प्रसाद, मीरा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में तय किया गया कि अस्पताल में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, लिपिक समेत अन्य की समस्याओं को लेकर अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जायेगा.