पटना: कंकड़बाग से गांधी मैदान जा रही नगर सेवा की बस ने शनिवार को चिरैयाटांड़ पुल के पास एक रिक्शे में जबरदस्त ठोकर मार दी. इससे रिक्शे पर सवाल एक शिक्षिका की मौत हो गयी, वहीं पांच राहगीर बुरी तरह घायल हो गये. ड्राइवर फरार हो गया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को फूंक दिया. इसके चलते करीब तीन घंटे तक स्टेशन रोड जाम रहा. घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. शनिवार की सुबह 9.45 बजे सिटी बस (बीआर 12 ए 6920) तेज रफ्तार से भूतनाथ रोड से गांधी मैदान की तरफ जा रही थी.
पुल से नीचे उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया. बस ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे रिक्शे को ठोकर मार दी. रिक्शाचालक हरिकेश दूर जा गिरा. रिक्शा सवार बाकरगंज की नटराजन गली निवासी व गोरियाटोली प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका लीला वर्मा (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयीं. बसचालक ने स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे दायीं तरफ के फुटपाथ से गुजर रहे परसा बाजार निवासी सूरज पासवान (40), पटना सिटी निवासी शाकिब (22), करबिगहिया निवासी सुभाष (25) व चिरैयाटांड़ निवासी धर्मशीला देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि चालक चलती बस से कूद कर फरार हो गया. बस फुटपाथ से टकरा कर रुक गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी. पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया, जहां शिक्षिका लीला वर्मा की मौत हो गयी.
काम पर निकले थे राहगीर
लीला वर्मा बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल जा रही थीं. सुभाष जूते की दुकान में काम करता है. वह हथुआ मार्केट में जूते की दुकान खोलने जा रहा था. सूरज पासवान मार्केटिंग के लिए एक्जिबिशन रोड जा रहे थे. धर्मशीला लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. वह पास की बिल्डिंग में काम करने के लिए जा रही थी. जबकि, सूरज पासवान व शाकिब अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने पटना आये थे.
हो गया महाजाम
हादसे के बाद पुल के दोनों तरफ महाजाम लग गया. चिरैयाटांड़ पुल पर कंकड़बाग तक, तो दूसरी तरफ न्यू डाकबंगला रोड तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान स्टेशन चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को डाकबंगला की तरफ मोड़ कर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया. इस दौरान पुल पर 10 बजे से 1 बजे तक जाम लगा रहा. लोग ऑटो व किराया व किराये के वाहन को छोड़ कर पैदल ही चल दिये.