Advertisement
किसान को बंधक बना कर 2.17 लाख व जेवरात लूटे
विरोध करने पर मार कर तोड़े दोनों हाथ दनियावां : गुरुवार की रात्रि फतुहा से दो लाख सत्तरह हजार रुपया लेकर अपने घर तोप गांव जा रहे किसान को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के चकरज्जा जीवनचक ग्रामीण सड़क पर हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बना कर लूट लिया. विरोध करने पर जमकर पिटाई की और दोनों हाथ […]
विरोध करने पर मार कर तोड़े दोनों हाथ
दनियावां : गुरुवार की रात्रि फतुहा से दो लाख सत्तरह हजार रुपया लेकर अपने घर तोप गांव जा रहे किसान को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के चकरज्जा जीवनचक ग्रामीण सड़क पर हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बना कर लूट लिया. विरोध करने पर जमकर पिटाई की और दोनों हाथ तोड़ दिये. घटना के सबंध में बताया जाता है की शाहजहापुर थाना क्षेत्र के तोप गांव निवासी रणजीत कुमार (38 वर्ष) रात में फतुहा उतर कर बाइक से अपने घर तोप के लिए चले. वह ज्यों ही दनियावां बाजार से काजीबिगहा-चकरज्जा-जीवनचक ग्रामीण सड़क पर पहुंचे कि आठ दस की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक दिया.
इसके बाद बंधक बना उनके पास रखे दो लाख सत्तरह हजार रुपये , लाॅकेट, अंगूठी आदि लूट लिये. जब रणजीत कुमार ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उनका दोनों हाथ टूट गया. लुटेरों के भागने के बाद गंभीर रूप से घायल रणजीत ने किसी तरह जीवनचक पहुंच कर ग्रामीणों को सूचना दी. थानाध्यक्ष बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement