Advertisement
ठेला वेंडर व एजेंसी करा रही घरेलू गैस की ब्लैक मार्केटिंग
पटना : घरों में गैस समय से नहीं पहुंच रहा है. जब इसकी शिकायत एसडीओ सदर पटना तक पहुंची, तो 31 जुलाई को गैस एजेंसियों के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें यह बात निकली कि रेस्टोरेंट व सड़क किनारे खाना बना कर बेचने वाले ज्यादातर दुकानदार घरेलू गैस पर खाना बनाते हैं. इनके […]
पटना : घरों में गैस समय से नहीं पहुंच रहा है. जब इसकी शिकायत एसडीओ सदर पटना तक पहुंची, तो 31 जुलाई को गैस एजेंसियों के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें यह बात निकली कि रेस्टोरेंट व सड़क किनारे खाना बना कर बेचने वाले ज्यादातर दुकानदार घरेलू गैस पर खाना बनाते हैं. इनके पास कॉमर्शियल गैस कनेक्शन नहीं है और गैस सिलेंडर वेंडरों के माध्यम से खुलेआम इनके पास पहुंच रहा है. इस कारण से घरों में गृहणियों को समय पर गैस नहीं पहुंच रहा है. बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एक अगस्त से ऐसे छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन जब भी टीम स्थल पर जाती है, तो उनको कुछ नहीं मिलता है.
घरेलू गैस सिलिंडर का ठेला दुकान पर खुलेआम उपयोग
पटना जिले में घरेलू गैस कनेक्शन की संख्या लगभग सात लाख 21 हजार से अधिक है. वहीं काॅमर्शियल गैस सिलेंडर 30 हजार 474 हैं. इसके अलावा हजारों ऐसी दुकानें हैं जिन्होंने अभी तक लाइसेंस नहीं लिया है. ऐसे दुकान राजधानी की विभिन्न जगहों पर खाने-पीने के सामान बेच रहे हैं. इनमें से अधिकांश के पास कॉमर्शियल नहीं घरेलू गैस है, लेकिन फील्ड के ऑफिसर्स को यह नजर नहीं आ रहा है. काॅमर्शियल गैस की कीमत 1451 व घरेलू गैस की कीमत 822 है. ऐसे में वेंडर आराम से एक गैस पर 300 से अधिक रेट लेकर ठेले व रेस्टोरेंट को ब्लैक में बेचते हैं.
यह है नियम
नियमानुसार कॉमर्शियल गैस की जगह घरेलू गैस का उपयोग करने वाले दुकानदार जब पकड़े जायेंगे, तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जायेगा. इसमें सात साल तक की सजा का प्रावधान है. वहीं दुकानों में जिस एजेंसी को गैस मिलेगा. उस गैस एजेंसी से भी स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और 15 दिनों के भीतर जवाब नहीं देने वाली एजेंसी पर भी कार्रवाई की जायेगी.
घर में वेंडर कम गैस दें तो तुरंत करें शिकायत
घर में जब वेंडर गैस देने आये, तो गैस लेने के पूर्व तौल कराएं. उसके बाद कार्ड या कूपन पर साइन करें. क्योंकि जिस कूपन पर उपभोक्ता साइन करता है उसके पीछे यह लिखा होता है कि आपने संतुष्ट होकर सिलेंडर लिया है. ऐसे में बाद में उपभोक्ता के शिकायत करने का हक खत्म हो जाता है. अगर कोई वेंडर बिना तौले गैस देने की कोशिश करे, तो पहले उसकी एजेंसी में शिकायत करें. अगर वहां से कार्रवाई नहीं हो, तो तुरंत इसकी शिकायत एसडीओ के पास करें. उस एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement