13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार स्क्वायर फुट में बनेगा दीवान हॉल

पर्यटन विभाग के सचिव व प्रबंध निदेशक ने लिया टेंट सिटी का जायजा समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश पटना सिटी : गुरुपर्व को लेकर बाईपास टेंट सिटी में 80 हजार स्क्वायर फुट में दीवान हाॅल का निर्माण कराया जायेगा. दीवान हाॅल में दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. गुरुवार को पर्यटन […]

पर्यटन विभाग के सचिव व प्रबंध निदेशक ने लिया टेंट सिटी का जायजा
समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश
पटना सिटी : गुरुपर्व को लेकर बाईपास टेंट सिटी में 80 हजार स्क्वायर फुट में दीवान हाॅल का निर्माण कराया जायेगा. दीवान हाॅल में दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. गुरुवार को पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार व प्रबंध निदेशक इनायत खान टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे. दोनों ने निर्माण करने वाली एजेंसी व प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ रायशुमारी की. इस दरम्यान दीवान हाॅल के निर्माण में कुछ परिवर्तन का सुझाव दिया गया.
साथ ही संत रागी जत्थों के लिए ग्रीन रूम बनाने व बाथरूम की सुविधा देने समेत अन्य सुविधाओं के बारे में रायशुमारी की गयी. निर्माण कंपनी के हरजीत सिंह ने बताया कि 200 x 400 लंबाई -चौड़ाई वाले दीवान हाॅल में दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही वीआईपी गैलरी का भी निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. बैठक में भीड़ नियंत्रण, ड्रेनेज सिस्टम व सड़क निर्माण, संगत के दीवान हाॅल, संगत व वीआईपी के आने के मार्ग व सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, बाबा इंद्रजीत सिंह, सुमित सिंह कलशी, एसडीओ राजेश रौशन, कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार, टेंट सिटी के नोडल पदाधिकारी पीएन राय आदि उपस्थित थे. बैठक के उपरांत अधिकारियों ने तैयारियों को शीघ्र मूर्त रूप देने का निर्देश दिया. बैठक व स्थल निरीक्षण के बाद अधिकारियों का दल कंगन घाट टेंट सिटी पहुंचा.
यहां पर भी कार्य की प्रगति को देखा और आवश्यक निर्देश दिया. सेफ्टी व सुरक्षा के लिए दो एक्जिट गेट अतिरिक्त बनाने व कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश सचिव ने दिया. कंगन घाट टेंट सिटी के नोडल पदाधिकारी पीएन राय ने अधिकारियों को बताया कि समय पर कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा. सचिव ने बताया कि सारे कार्य 20 तक पूर्ण हो जायेंगे. जानकारों की मानें तो लगभग 12 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है.
दीवान हाॅल में सजेगा विशेष दीवान
प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह ने बताया कि दीवान हाॅल में विशेष दीवान सजेगा. इसमें कथा-प्रवचन व शबद कीर्तन के साथ धार्मिक आयोजन होगा. साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब स्थापित कराया जायेगा. बैठक के दरम्यान बाईपास टेंट सिटी में संचालित होने वाले दो लंगर हाॅल में से एक को आसपास में शिफ्ट करने पर भी चर्चा हुई. हालांकि, बैठक में उपस्थित एसडीओ ने कहा कि इसके लिए जमीन की तलाश करनी होगी. एसडीओ ने बताया कि इस संबंध अभी अधिकारियों से रायशुमारी चल रही है.
इधर, गुरुपर्व की तैयारियों में जुटे बिजली विभाग ने सड़क के इस पार से उस पार गये बिजली, टेलीफोन, डिश के तारों को हटाने का कार्य आरंभ किया है.
विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता संदीप प्रकाश ने बताया कि निर्देश के आलोक में इधर से उधर तारों को हटाने का काम कराया जा रहा है. इसके लिए टीम गठित की गयी है. गुरुवार को भी चौक से लेकर चमडोरिया के बीच में अभियान चला कर तारों को हटाया गया है. आगे भी यह कार्य चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें