Advertisement
फुलवारीशरीफ में तेजी से हो रहा है जनजीवन सामान्य
फुलवारीशरीफ. इसाेपुर बवाल के बाद बहुत तेजी से जनजीवन सामान्य होता जा रहा है. बुधवार को पांचेवें दिन कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वैसे एहतियात के तौर पर सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल समेत रैफ के जवान तैनात हैं. लगातार सायरन बजाती हुई पुलिस की गाड़ियां गश्त कर […]
फुलवारीशरीफ. इसाेपुर बवाल के बाद बहुत तेजी से जनजीवन सामान्य होता जा रहा है. बुधवार को पांचेवें दिन कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वैसे एहतियात के तौर पर सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल समेत रैफ के जवान तैनात हैं.
लगातार सायरन बजाती हुई पुलिस की गाड़ियां गश्त कर रही हैं.बुधवार की शाम सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ और आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों का विश्वास दिलाया गया.
शांति समिति की बैठक: उधर, दोनों समुदायों के बीच गौनपुरा और रानीपुर में शांति समिति की बैठक हुई. डीएम के अनुरोध पर बजरंग दल और वीएचपी के लोगों ने जुलूस नहीं निकाला. सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार ने बताया कि अब तक अठारह उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement