Advertisement
ओटी टेबुल पर मरीज, बेहोश करने से डॉक्टर ने किया इन्कार
पटना : पीएमसीएच में प्रोस्टेट का इलाज करने आये विश्वनाथ राम के साथ उस समय बड़ा ही अजीब वाकया हुआ, जब ऑपरेशन थियेटर के ओटी टेबुल पर सर्जरी के लिए तैयार डॉक्टरों में से एनेस्थीसिया के डॉक्टर ने मरीज को बेहोश करने से इन्कार कर दिया. इसके बाद ऑपरेशन टीम में शामिल डॉक्टर भी हैरान-परेशान […]
पटना : पीएमसीएच में प्रोस्टेट का इलाज करने आये विश्वनाथ राम के साथ उस समय बड़ा ही अजीब वाकया हुआ, जब ऑपरेशन थियेटर के ओटी टेबुल पर सर्जरी के लिए तैयार डॉक्टरों में से एनेस्थीसिया के डॉक्टर ने मरीज को बेहोश करने से इन्कार कर दिया. इसके बाद ऑपरेशन टीम में शामिल डॉक्टर भी हैरान-परेशान हो गये. दरअसल बेहोशी से पहले ओटी में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का रहना जरूरी था. डॉक्टर के नहीं आने के चलते मरीज को एनेस्थीसिया नहीं दी जा सकी.
मिली जानकारी के अनुसार आरा जिले के रहने वाले विश्वनाथ राम का प्रोस्टेट बढ़ा हुआ था, अंत में डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया, पांच दिसंबर यानी मंगलवार को तारीख दी गयी. इसके तहत किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के ओटी में मरीज को टेबुल पर लिटा दिया गया. किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के डॉ अशोक कुमार सिंह व उनकी टीम ऑपरेशन के लिए तैयार हो गयी. लेकिन डॉक्टर ने एनेस्थीसिया नहीं दिया, अंत में ऑपरेशन टाल दिया गया. ऑपरेशन टीम के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज आईजीआईएमएस से रेफर था, जहां के डॉक्टरों ने पर्ची पर ऑपरेशन से पहले हृदय रोग के डॉक्टर को रहना जरूरी बताया था. पर ऑपरेशन के समय हृदय रोग के डॉक्टर नहीं आये, यही वजह है कि ऑपरेशन टालना पड़ा. ऐसे में मरीज को दो घंटे ओटी टेबुल पर सर्जरी के लिए इंतजार करना पड़ गया. हालांकि मरीज को अभी परेशानी नहीं है वह पूरी तरह से ठीक हो जायेगा.
21 अक्तूबर को भी हुई थी इस तरह की घटना : पीएमसीएच में इस तरह ऑपरेशन टालना कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले पिछले 21 अक्तूबर को भी ऐसी घटना सामने आयी थी. ईएनटी विभाग के अंतर्गत थायरॉइड का इलाज कराने आयी वैशाली की चारू देवी को भी डॉक्टर ने एनेस्थीसिया देने से इन्कार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement