21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : डिग्री बांटनेवाले आईटीआई के खिलाफ होगी कार्रवाई

पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जो निजी निजी आईटीआई पढ़ाई की जगह डिग्री बांटेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले निजी आईटीआई में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा. सिन्हा मंगलवार को नियोजन भवन में आईटीआई के प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से […]

पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जो निजी निजी आईटीआई पढ़ाई की जगह डिग्री बांटेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले निजी आईटीआई में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा. सिन्हा मंगलवार को नियोजन भवन में आईटीआई के प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सरकारी आईटीआई को और बेहतर करने तथा उन्हें अपग्रेड करने का दावा किया. श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि निजी आईटीआई की मान्यता केंद्र सरकार से मिलती है. राज्य सरकार परीक्षा का संचालन करती है.
जहां चहारदीवारी, बैठने की क्षमता प्रैक्टिकल के उपकरण सहित अन्य आवश्यक संसाधन नहीं होंगे, वहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जायेंगे. सीएम के निर्देश के दो महीने बाद भी प्राइवेट आईटीआई की जांच करने के लिए कमेटी नहीं बनाए जाने पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही कमेटी काम करने लगेगी. सरकारी आईटीआई की गुणवत्ता सुधारने के लिए गुणात्मक व रचनात्मक सुधार होगा. निजी भवन में चलने वाले सरकारी आईटीआई को स्थायी भवन में शिफ्ट किया जायेगा. जो ट्रेड अनुपयोगी हो चुके हैं उसकी समीक्षा होगी. नये ट्रेड में संभावना बढ़ी है, इस पर जल्द निर्णय होगा.
नये इंस्ट्रक्टरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. खरीदी गयी मशीनों को जल्द स्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी 121 सरकारी आईटीआई के प्राध्यापकों और छात्रों को तीन बार बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी. बड़ी कंपनियों से समझौता होगा ताकि आईटीआई प्रशक्षिकों को बेहतर प्रशक्षिण मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें