14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीपापुल : आदेश नहीं आने से परिचालन नहीं हो सका शुरू

पीपा पुल पर नहीं चलेंगे मालवाहक व ऑटो पटना सिटी : गायघाट के समीप बने पीपा पुल पर सोमवार से छोटे वाहनों का परिचालन बाधा रहित हो, इसके लिए परिचालन की योजना बनी थी, लेकिन आदेश की प्रति नहीं आने की वजह से सोमवार से वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर आरंभ नहीं हो पाया. […]

पीपा पुल पर नहीं चलेंगे मालवाहक व ऑटो
पटना सिटी : गायघाट के समीप बने पीपा पुल पर सोमवार से छोटे वाहनों का परिचालन बाधा रहित हो, इसके लिए परिचालन की योजना बनी थी, लेकिन आदेश की प्रति नहीं आने की वजह से सोमवार से वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर आरंभ नहीं हो पाया. एसडीओ राजेश रौशन का कहना है कि डीएम संजय कुमार अग्रवाल की ओर से आदेश दिये जाने के बाद वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर आरंभ हो जायेगा. संभावना है कि एक दो दिनों के अंदर ही आदेश निकल जायेगा. इसके बाद परिचालन आरंभ हो जायेगा. दूसरी ओर पीपा पुल पर सुरक्षित परिचालन व जाम नहीं लगे, इसकी व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है.
जो दो पालियों में काम करेगे. यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद ने बताया कि गायघाट दक्षिण छोर पर पांच, बीच में पांच व उत्तरी छोर पर भी पांच पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा डंका इमली मोड़, एनएमसीएच मोड़, बिस्कोमान गोलंबर व धनुकी के पास भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि पीपा पुल से आने वाले वाहनों की वजह से जाम की स्थिति नहीं बने.
डीएसपी के अनुसार दो पालियों में पुलिसकर्मी डय़ूटी देगे, इसके तहत सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक पुलिसकर्मी डय़ूटी देगे. क्योंकि रात्रि में वाहनों का परिचालन की अनुमति नहीं मिली है.
बीते माह 30 नवंबर के पहले से पीपा पुल बन कर तैयार है. परिचालन की अनुमति के इंतजार में तैयार पीपा पुल पर दुपहिया वाहन चालक हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर वाहन ले जा रहे है.
एसडीओ राजेश रौशन व यातायात डीएसपी ने बताया कि मालवाहक वाहन व यात्री के ऑटो के परिचालन की अनुमति पुल पर नहीं है. पीपा पुल पर सिर्फ चार चक्का, दुपहिया वाहन ही चलेगे. राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग को महात्मा गांधी सेतु पर पूर्वी छोर में लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है. ताकि अंधेरा होने पर भी बाधारहित वाहनों का परिचालन हो सके.
बताते चले कि बीते शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा ने पीपा पुल का निरीक्षण किया था. आवश्यक निर्देश दिया था. उसी में तय हुआ था कि सुबह छह बजे से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन होगा. बताते चले कि बताते चले कि दो लेन वाले पीपा पुल पर तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच 172 पीपा का इस्तेमाल किया गया है. पुल की चौड़ाई 16 फीट है.
इस दफा बीच गंगा में पानी रहने की वजह से ईंट सोलिंग नहीं करा, पीपा को जोड़ कर पुल बनाया गया है. निर्माण कंपनी के शैलेंद्र कुमार की मानें तो तेरसिया दियारा की तरफ लगभग सौ फीट ईंट सोलिंग का मार्ग बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें