9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल में अव्यवस्थाओं के बीच महिला पुलिस

नये पुलिस पोस्ट का हाल. पटना विवि में गंदगी के बीच महिला पुलिसकर्मी परेशान न पानी, न बाथरूम की समुचित व्यवस्था पटना : टना यूनिवर्सिटी में बने नये पुलिस पोस्ट (पटना यूनिवर्सिटी थाना) पर 25 महिला बटालियन (महिला सशस्त्र वाहिनी सासाराम सी कंपनी) को विधि व्यवस्था बनाये रखने को भेजा गया है, लेकिन इस महिला […]

नये पुलिस पोस्ट का हाल. पटना विवि में गंदगी के बीच महिला पुलिसकर्मी परेशान
न पानी, न बाथरूम की समुचित व्यवस्था
पटना : टना यूनिवर्सिटी में बने नये पुलिस पोस्ट (पटना यूनिवर्सिटी थाना) पर 25 महिला बटालियन (महिला सशस्त्र वाहिनी सासाराम सी कंपनी) को विधि व्यवस्था बनाये रखने को भेजा गया है, लेकिन इस महिला बटालियन के लिए ही यहां उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस साइंस कॉलेज के हॉस्टल में महिला बटालियन को रहने का स्थान दिया गया है, वह बदहाल है.
महिलाओं को दिया गया कमरा दयनीय स्थिति में हैं. न पीने के पानी की व्यवस्था है और न नहाने-धोने और शौच की सुविधाएं हैं. गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं लड़कों के हॉस्टल के बीच इन्हें ठहरा दिया गया है.
शनिवार रात से परेशान हैं महिला पुलिस : शनिवार की रात 11 बजे महिला बटालियन इस पोस्ट पर पहुची, लेकिन आने के बाद से ही यहां कि व्यवस्था देख कर महिला पुलिस परेशान हो गयीं. गंदगी के अंबार में इन्हें ला कर छोड़ दिया गया. जैसे-तैसे जाग कर रात गुजारने के बाद सुबह में कुछ साफ-सफाई का इंतजार करने लगी. उधर पानी नहीं आने से महिलाओं को शौच जाने में मुश्किल हो गयी. अभी तक समुचित समाधान नहीं निकल पाया है.
महिला पुलिस के लिए पीयू का पुलिस पोस्ट उचित नहीं
पीयू प्रॉक्टर डॉ जीके पिल्लई की मानें तो पटना यूनिवर्सिटी का पुलिस पोस्ट जिस स्थान पर है, उस हिसाब से वह महिला पुलिस बल के लिए नहीं है. यह पुलिस पोस्ट हॉस्टल में है.
डॉ पिल्लई ने कहा कि अधिकारियों को यहां से महिला पुलिस को हटाने के लिए कहा गया है. पीयू प्रशासन से बिना अनुमति लिए महिला पुलिस को भेजा गया है. हॉस्टल के बीच में इतनी बड़ी संख्या में महिला पुलिस को हम ठहरने के लिए सुविधाएं नहीं दे सकते हैं. यह स्थान उनके लिए उचित भी नहीं है. यह स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को बता दिया गया है.
मुख्य प्रवेश द्वार से ही पीयू पुलिस पोस्ट की दुर्दशा दिखाई दे जाती है. प्रवेश द्वार के साइड मेंही शौचालय की स्थिति खराब है. इसी शौचालय में हॉस्टल के लड़के भी शौच जाते हैं और महिला पुलिस को भी अब इसी में जाना है. शौच का हाल यह है कि हर शौच की दीवार मात्र सात फीट की है और बाकी उपर से खुला है. इससे महिला पुलिस ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
कब उसमें हॉस्टल का कोई लड़का चला जायेगा यह देखने वाला कोई नहीं. इसको देख कर रविवार को पूरे दिन महिला पुलिसकर्मियों ने शौचालय का प्रयोग नहीं किया. यहां पूरी तरह असुरक्षित माहौल है. जिन कमरों में इन्हें रहना है, उन कमरों की खिड़कियों तथा दरवाजे टूटे हैं. छतों से सरिये निकले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें