Advertisement
बिहार : ….और नवजात का शव नोचता रहा कुत्ता, लोग हुए शर्मसार
मैरवा (सीवान) : मैरवा में चिकित्सकों द्वारा गर्भपात कराना जारी है. यह बिटिया बचाओ सरकार के अभियान पर एक तमाचे की तरह है. शुक्रवार को एक कुत्ता अपने मुंह में आठ माह के एक नवजात को लेकर घूम रहा था. यह देख लोग शर्मसार हुए. इस वीभत्स दृश्य को देख लोगों में आक्रोश भी दिखा. […]
मैरवा (सीवान) : मैरवा में चिकित्सकों द्वारा गर्भपात कराना जारी है. यह बिटिया बचाओ सरकार के अभियान पर एक तमाचे की तरह है. शुक्रवार को एक कुत्ता अपने मुंह में आठ माह के एक नवजात को लेकर घूम रहा था. यह देख लोग शर्मसार हुए. इस वीभत्स दृश्य को देख लोगों में आक्रोश भी दिखा. लोग कह रहे थे कि मैरवा में एबॉर्शन का खेल बंद नहीं हुआ है.
नगर के मझौली रोड, प्राणगढ़ी रोड नहर पुल के पास कई ऐसे चिकित्सकों का मेटरनिटी सेंटर है जो बखूबी इस खेल में शामिल हैं. कई ऐसे मैटरनिटी सेंटर खुले हैं जो एक से दो सालों में बहुमंजिली इमारत में तब्दील हो गया.
इस मामले में अल्ट्रासाउंड वालों से लेकर झोला छाप डाॅक्टर शमिल हैं. शुरुआत अल्ट्रासाउंड से होती है जो पीएनडीटी एक्ट का बोर्ड लगाकर उसके पीछे एक केस में तीन से चार हजार रुपये लेकर बेटे होने की गारंटी देते हैं. बाद में मामला उलटा हो जाने पर अभिभावक झोला छाप डाक्टरों की सहायता से गर्भपात करा लेते हैं. शुक्रवार को कुत्ते द्वारा गलियों में घूमकर जो दृश्य दिखाया गया वह सबित करता है कि यहां गर्भपात का काम धड़ल्ले से होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement