Advertisement
खानकाह मुजिबिया का सालाना उर्स शुरू, जायरीनों के आने का सिलसिला जारी
पटना सिटी : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की तीन दिनों की जयंती समारोह गुरुवार को मंगल तालाब स्थित खानकाह इमादिया में मिलाद शरीफ से आरंभ हो गयी. खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी ने इस मौके पर मोहम्मद साहिब की जीवन दर्शन पर तकरीर करते हुए कहा कि इस्लाम के सबसे महान […]
पटना सिटी : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की तीन दिनों की जयंती समारोह गुरुवार को मंगल तालाब स्थित खानकाह इमादिया में मिलाद शरीफ से आरंभ हो गयी. खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक अमादी ने इस मौके पर मोहम्मद साहिब की जीवन दर्शन पर तकरीर करते हुए कहा कि इस्लाम के सबसे महान नबी मोहम्मद साहब ने हमेशा सच का साथ दिया.
गद्दनशीं ने बताया कि यौमे पैदाइश आयोजित तीन दिनों के कार्यक्रम में शुक्रवार को सुबह कुरानखानी के बाद बज्म-ए-हबीबी होगा, फिर मजलिस-ए-शमा होगी, इसमें सूफी गायन होगी. अगले दिन शनिवार को खाजेकलां नवाब मंजिल से काफिला-ए-मोहम्मदिया निकाला जायेगा. खानकाह तक आयेगा, इसके बाद मोहम्मद साहिब के पवित्र वस्तुओं की जियारत करायी जायेगी.
खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मिलादुनवी के बाद शनिवार को तड़के साढ़े पांच बजे मिलाद के बाद सलाम होगी, फिर नमाज होगी, फिर मोहम्मद साहिब के पवित्र वस्तुओं का दर्शन कराया जायेगा. फिर सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन होगा. वारगाहे-इश्क-तकियाशरीफ मीतनघाट में भी खानकाह के गद्दनशीं सैयद ख्वाजा आमिर शाहिद की ओर से शनिवार को कदम-ए-रसूल की जियारत करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement