ये बातें रविवार को ललित नारायण मिश्रा आर्थिक एवं सामाजिक संस्थान में संविधान दिवस पर आयोजित व्याख्यानमाला में पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा पंजाब एवं हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी ने कहीं. कार्यक्रम का आयोजन पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से किया गया था. जस्टिस अंसारी ने मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरुषी हत्याकांड से लेकर मुंबई बम ब्लास्ट, ताज पर हमला आदि कई ऐसे उदाहरण हैं, जिसमें मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया है. जिस कारण आमजनों का विश्वास डगमगाया है.
पटना हाईकोर्ट के जस्टिस डाॅ रविरंजन, जस्टिस एहसानउद्दीन अमानुल्लाह, बिहार के लोकायुक्त जस्टिस मिहिर कुमार झा, वरीय अधिवक्ता, वाईवी गिरी, विनोद कंठ, रामाकांत शर्मा, पूर्व महाधिवक्ता रामबालक महतो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.