14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र के स्तंभों पर विश्वास की कमी ठीक नहीं : जस्टिस अंसारी

पटना. न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायक एवं मीडिया आदि संस्थाएं लोकतंत्र के आधार हैं. इन संस्थाओं में विश्वास की कमी से संकट पैदा होता है. इससे संपूर्ण लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न होता है. विश्वास की जहां तक बात है तो यह संदेह और संदेहास्पद से शुरू होता है. प्रत्येक कारण तर्कसंकत नहीं है. ये बातें रविवार को […]

पटना. न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायक एवं मीडिया आदि संस्थाएं लोकतंत्र के आधार हैं. इन संस्थाओं में विश्वास की कमी से संकट पैदा होता है. इससे संपूर्ण लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न होता है. विश्वास की जहां तक बात है तो यह संदेह और संदेहास्पद से शुरू होता है. प्रत्येक कारण तर्कसंकत नहीं है.

ये बातें रविवार को ललित नारायण मिश्रा आर्थिक एवं सामाजिक संस्थान में संविधान दिवस पर आयोजित व्याख्यानमाला में पटना हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तथा पंजाब एवं हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी ने कहीं. कार्यक्रम का आयोजन पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से किया गया था. जस्टिस अंसारी ने मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरुषी हत्याकांड से लेकर मुंबई बम ब्लास्ट, ताज पर हमला आदि कई ऐसे उदाहरण हैं, जिसमें मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया है. जिस कारण आमजनों का विश्वास डगमगाया है.

पटना हाईकोर्ट के जस्टिस डाॅ रविरंजन, जस्टिस एहसानउद्दीन अमानुल्लाह, बिहार के लोकायुक्त जस्टिस मिहिर कुमार झा, वरीय अधिवक्ता, वाईवी गिरी, विनोद कंठ, रामाकांत शर्मा, पूर्व महाधिवक्ता रामबालक महतो आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें