अधिवक्ता का अरोप है कि पुरुष सिपाही ने उनके भाई को धक्का दिया. घटना के दौरान कोतवाली का अन्य स्टाप भी कोतवाली टी के पास पहुंचा. दोनों तरफ से बहस हुई. इसकी जानकारी डीएसपी को दी गयी. डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डा. मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने सबको अपने कार्यालय में बुलाया. दोनों पक्षों से बात की. इस दौरान अभद्रता के आरोप में डीएसपी ने महिला ट्रैफिक पुलिस को कोतवाली टी से हटाकर दूसरी जगह तैनात करने के लिए अपने वरीय पदाधिकारियों से बात किया. उसे हटा भी दिया गया है.
Advertisement
हाईकोर्ट की अधिवक्ता और परिवार से पुलिस ने की अभद्रता महिला सिपाही को हटाया गया
पटना : कोतवाली टी के पास शनिवार की दोपहर जमकर बवाल हुआ. दरअसल हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली महिला अधिवक्ता अपने परिवार के साथ कार से कहीं जा रही थी. इस दौरान उनके गाड़ी का चालक जेब्रा लाइन क्रॉस कर गया. इस पर वहां मौजूद महिला ट्रैफिक सिपाही दीक्षा कुमारी ने कार को साइड करने […]
पटना : कोतवाली टी के पास शनिवार की दोपहर जमकर बवाल हुआ. दरअसल हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली महिला अधिवक्ता अपने परिवार के साथ कार से कहीं जा रही थी. इस दौरान उनके गाड़ी का चालक जेब्रा लाइन क्रॉस कर गया. इस पर वहां मौजूद महिला ट्रैफिक सिपाही दीक्षा कुमारी ने कार को साइड करने कहा और चेक पोस्ट में जाकर पुलिस पदाधिकारी से मिलने को कहा.
इस पर महिला अधिवक्ता का भाई चेक पोस्ट पर पहुंचा और जुर्माना राशि देकर लाल पर्ची लेकर वापस आ रहा था. इस दौरान उसकी महिला सिपाही से बहस हो गयी. इस पर कार में बैठी महिला अधिवक्ता भी कार उसे उतर गयी. उसने अपना परिचय दिया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी उनसे और उनके परिवार से अभद्रता करने लगे.
अधिवक्ता का अरोप है कि पुरुष सिपाही ने उनके भाई को धक्का दिया. घटना के दौरान कोतवाली का अन्य स्टाप भी कोतवाली टी के पास पहुंचा. दोनों तरफ से बहस हुई. इसकी जानकारी डीएसपी को दी गयी. डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डा. मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने सबको अपने कार्यालय में बुलाया. दोनों पक्षों से बात की. इस दौरान अभद्रता के आरोप में डीएसपी ने महिला ट्रैफिक पुलिस को कोतवाली टी से हटाकर दूसरी जगह तैनात करने के लिए अपने वरीय पदाधिकारियों से बात किया. उसे हटा भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement