कुछ जत्थों के नाम तय हो चुके हैं और कुछ उस प्रक्रिया में हैं. तख्त श्री हरिमंदिर साहिब द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रागी जत्था कीर्तन सोदर-हजूरी रागी जत्था तख्त साहिब, रहिरास साहिब द्वारा होगा. वहीं कथा गुरु का इतिहास सिंह साहिब ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा, जत्थेदार साहिब द्वारा आयोजित किया जायेगा. नया साल आने की खुशी में कीर्तन दरबार, समाप्ति अरदास हुकम द्वारा होगा .
वहीं , कीर्तन आशा जी दीवार हजूरी रागी जत्था और शबद कीर्तन हजूरी रागी जत्था पेश करेंगे. तख्त साहिब के महासचिव ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के मुताबिक एक सप्ताह पहले से रूटीन में कीर्तन अरदास आदि होगा. वहीं 25 दिसंबर से कार्यक्रम बदल जायेंगे . 27 दिसंबर तक लगातार धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा.