13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सजेगा विशेष दीवान, अखंड पाठ जारी

पटना सिटी : सतनाम वाहे गुरु की सिमरन से पहले बाला प्रीतम के पवित्र स्थान की चरण धूम मस्तक पर लगा अखंड कीर्तन समागम का आगाज किया. अखंड कीर्तनी जत्थों ने दरबार साहिब में गुरु के मेहर को याद कर कीर्तन किया, तो संगत निहाल उठी. मौका था सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर […]

पटना सिटी : सतनाम वाहे गुरु की सिमरन से पहले बाला प्रीतम के पवित्र स्थान की चरण धूम मस्तक पर लगा अखंड कीर्तन समागम का आगाज किया. अखंड कीर्तनी जत्थों ने दरबार साहिब में गुरु के मेहर को याद कर कीर्तन किया, तो संगत निहाल उठी. मौका था सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 342 वें शहीदी पर्व पर अमृतसर से आये बीबी भूपिंदर कौर की अगुआई में लगभग साढ़े तीन हजार अखंड कीर्तन जत्थों के कीर्तन समागम का.
अखंड कीर्तन जत्थों की ओर से गुरुवार की सुबह भी दरबार साहिब में कीर्तन किया जायेगा, जबकि अमृत बेला में भी जत्था कीर्तन कर रहा है.
शहीदी पर्व को लेकर तख्त साहिब में रखे गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ बुधवार को भी जारी रहा. गुरुवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद शहीदी पर्व पर विशेष दीवान सजेगा, जिसमें शबद कीर्तन व कथा-प्रवचन होगा, जिसमें जत्था की ओर कीर्तन किया जायेगा. साथ ही जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह जी खालसा शहादत कथा कहेंगे.
जत्था की ओर से शाम का कीर्तन गुरुवार को बाल लीला गुरुद्वारा में किया जायेगा. अखंड कीर्तनी जत्था द्वारा 24 नवंबर की दोपहर में ऐतिहासिक गुरुद्वारों का दर्शन कर आशीष िलया जायेगा. जत्था बड़ी संगत गुरुद्वारा गायघाट, गुरु के बाग गुरुद्वारा, हांडी सािहब गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा, सोनार टोली गुरुद्वारा आिद का दर्शन करेगा.
शहीदी पर्व को लेकर पंजाब, हरियाणा व अन्य प्रांतों से तख्त साहिब पहुंचे अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से अखंड कीर्तन समागम के तहत 24 नवंबर शुक्रवार को सुबह में चितकोहरा स्थित गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन किया जायेगा. शाम को बाल लीला गुरुद्वारा में कीर्तन होगा. फिर उसी रात को रैन सवाई कीर्तन होगा. इसके बाद अगले दिन 25 को गुरुवाणी कीर्तन गुरुद्वारा कंगन घाट पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें