Advertisement
बाजार से खेत तक खाद्य पदार्थों की होगी जांच
पटना : रेल रैक से आनेवाले खाद्य की सूचना 48 घंटे पहले संबंधित कंपनी जिला कृषि पदाधिकारी को देगी. ऐसा नहीं करने पर रैक को मार्केट में आने से रोक दिया जायेगा. खाद्य की जांच के लिए टीम पहली जांच रैक पर ही करेगी. दूसरी मार्केट और तीसरी खेत यानी किसानों के घर तक होगी. […]
पटना : रेल रैक से आनेवाले खाद्य की सूचना 48 घंटे पहले संबंधित कंपनी जिला कृषि पदाधिकारी को देगी. ऐसा नहीं करने पर रैक को मार्केट में आने से रोक दिया जायेगा. खाद्य की जांच के लिए टीम पहली जांच रैक पर ही करेगी. दूसरी मार्केट और तीसरी खेत यानी किसानों के घर तक होगी. अगर इन तीनों जगहों में कहीं भी खाद्य में गड़बड़ी मिली, तो उस कंपनी पर कार्रवाई की जायेगी, जिसने इस खाद्य को मार्केट व किसानों तक पहुंचाया है.
टीम खाद्य के अलावे ऑक्सीटोसिन मिली जहरीली सब्जियों को बाजार तक पहुंचाने वालों पर भी अंकुश लगायेगी. कहीं से भी सूचना मिलने पर फसल की जांच होगी और सूचना सही होने पर संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर करायेगी. लापरवाह किसान सलाहकारों को बर्खास्त किया जायेगा. फिलहाल एक माह में 35 से अधिक शिकायतें सामने आयी हैं कि किसान सलाहकार किसानों को सही ढंग से जानकारी नहीं देते हैं.
इस कारण सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों के पास नहीं पहुंच पाता है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम काम करेगी. पटना जिले के किसानों से मिली शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement