14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएमजीएसवाई में सड़क निर्माण की गति धीमी

पटना : राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) में सड़क निर्माण की गति काफी धीमी है. चालू वित्तीय वर्ष में चार हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया लेकिन पहली छमाही में करीब 700 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण हो सका है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में विभाग को […]

पटना : राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) में सड़क निर्माण की गति काफी धीमी है. चालू वित्तीय वर्ष में चार हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया लेकिन पहली छमाही में करीब 700 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण हो सका है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में विभाग को सड़क निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
अगले चार साल में राज्य के सभी गांवों व बसावटों में पक्की सड़क पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. एमएमजीएसवाई के तहत 73738 बसावटों में 68727 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य है. इसमें से अब तक 23006 बसावटों में 22795 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण कार्य विभाग ने 3400 वसावटों में 4000 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें पहली छमाही में 513 बसावटों में 671 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण हो पाया है. विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने भी पिछले दिनों विभाग के मुख्य व अधीक्षण अभियंताओं के साथ बैठक कर सड़क निर्माण में तेजी लाने को कहा था. उन्होंने बैठक में साफ-साफ कहा कि जो भी अभियंता सड़क निर्माण में कोताही बरतेंगे उन पर कार्रवाई होगी.
30 हजार करोड़ से अधिक होगा खर्च : एमएमजीएसवाई में अगले चार साल में 30 हजार करोड़ से अधिक के खर्च होने का अनुमान है. एक किलोमीटर सड़क बनाने पर 70 से 80 लाख खर्च आता है.
सड़क निर्माण के लिए नाबार्ड सें कर्ज लिया जा रहा है. विभाग ने इसके लिए रोडमैप भी बनाया है. ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुविधाजनक बनाने के लक्ष्य को लेकर विभाग काम कर रहा है. हर बसावट को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना है. पैसे की कोई कमी नहीं है. चालू वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य पूरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें