10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु पर छह घंटे जाम, आफत में जान

दर्द-ए-सफर . सोनपुर मेला व लगन से बढ़ा वाहनों का दबाव, निर्माण कार्य से परिचालन बाधित जाम छुड़ाने पहुंचे ट्रैफिक एसपी, कहा निर्माण कंपनी एफकॉन पर होगी कार्रवाई की अनुशंसा पटना सिटी : वाहनों का दबाव झेलते महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार को जाम का कहर देखने को मिला. स्थिति लगभग साढ़े आठ बजे से […]

दर्द-ए-सफर . सोनपुर मेला व लगन से बढ़ा वाहनों का दबाव, निर्माण कार्य से परिचालन बाधित

जाम छुड़ाने पहुंचे ट्रैफिक एसपी, कहा निर्माण कंपनी एफकॉन पर होगी कार्रवाई की अनुशंसा
पटना सिटी : वाहनों का दबाव झेलते महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार को जाम का कहर देखने को मिला. स्थिति लगभग साढ़े आठ बजे से ही हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर जाने वाले लेन पर जाम की समस्या कायम थी. लगभग छह घंटे से भी अधिक समय तक जाम का दंश झेलते यात्रियों के लिए आफत बन गयी थी. जाम की गंभीरता को देख जिलाधिकारी की बैठक से निकल कर ट्रैफिक एसपी पीके दास सीधे गांधी सेतु पहुंच गये और पुलिस पदाधिकारियों के साथ वाहनों के परिचालन पटरी पर लाने का प्रयास किया.
संवेदक पर होगी कार्रवाई : ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि निर्माण कंपनी ने बगैर पुलिस को सूचित किये अवरोध लगा आवाजाही बाधित कर दिया. जिससे जाम की समस्या हुई. निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
क्या वजह थी जाम की
यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाजीपुर की तरफ से पाया संख्या एक से 12 के बीच तोड़नेे का काम निर्माण कंपनी की ओर से कराया जा रहा है. इस वजह से परिचालन वनवे है. इसी बीच निर्माण कंपनी की ओर से पाया संख्या एक से 18 के बीच पोकलेन मशीन लगा कर कार्य कराये जाने से वनवे परिचालन स्थल पर भी आवाजाही प्रभावित हो गयी, जिससे हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहनों की कतार सेतु पर लग गया. स्थिति यह थी कि पटना से हाजीपुर वाले वाहन की कतार पाया संख्या 38 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक थी. इसी बीच एक ट्रक भी खराब हो गया था. ऐसे में जाम में फंसे यात्री चाह कर भी इधर से उधर नहीं जा सकते थे.
वाहनों का भी बढ़ा दबाव
सोनपुर मेला और वैवाहिक मौसम आरंभ होने की स्थिति में वाहनों का दबाव भी सेतु पर बढ़ गया है. ऐसे में सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों ने यात्री वाहनों को निकालने के लिए मालवाहक वाहनों को कतार में खड़ा कर दिया. जाम की स्थिति ऐसी थी कि यात्री वाहनों का परिचालन रेंगते हुए हो रहा था. ट्रैफिक एसपी व डीएसपी के सेतु पर पहुंचने के बाद सक्रिय हुए यातायात पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए वाहनों का परिचालन दोपहर दो बजे पटरी पर ले आये.
इधर जाम की वजह से हाजीपुर से पटना आकर ट्रेन पकड़ने वाले, उपचार कराने वाले लोगों को मशक्कत झेलनी पड़ी. कुछ लोग तो पैदल ही सफर पर निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें