14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षकों को हर दिन मिल रहा 300 रुपये का मानदेय

650 सेवानिवृत्त शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे गणित व विज्ञान पटना : राज्य के 26 जिलों में सेवानिवृत्त शिक्षक अस्थायी तौर पर हाई स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय पढ़ा रहे हैं. इसके बदले सेवानिवृत्त शिक्षकों को 300 रुपये मानदेय के रूप में हर दिन दिये जा रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से […]

650 सेवानिवृत्त शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे गणित व विज्ञान
पटना : राज्य के 26 जिलों में सेवानिवृत्त शिक्षक अस्थायी तौर पर हाई स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय पढ़ा रहे हैं. इसके बदले सेवानिवृत्त शिक्षकों को 300 रुपये मानदेय के रूप में हर दिन दिये जा रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से इनकी नियुक्ति की जा रही है. अब तक करीब 650 सेवानिवृत्त शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के लिए योगदान कर चुके हैं.
वहीं, अन्य जिलों में जहां गणित व विज्ञान के शिक्षकों के पद रिक्त हैं, वहां भी सेवानिवृत्त शिक्षकों को बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. इन सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से हर दिन काम करने के 300 रुपये के हिसाब से महीने में जोड़ कर मानदेय दिया जाता है.
सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ बहाली के साथ करार किया जा रहा है कि हाई और प्लस टू स्कूलों में संबंधित विषय के शिक्षकों का स्थायी नियोजन होने पर उनकी सेवा समाप्त हो जायेगी. उधर, शिक्षा विभाग हाई व प्लस टू स्कूलों में 19500 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है. पूरा मामला राज्य या फिर जिला स्तर पर केंद्रीकृत रूप से आवेदन लेने पर फंसा हुआ है. राज्य सरकार से अंतिम सहमति मिलने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें