क्या अब भी है किसी के गिरने का इंतजार!
पटना : अब इसे पुलिस प्रशासन की लापरवाही कहें या मनमर्जी, न्यू बाइपास स्थित कृष्णा निकेतन स्कूल के समीप आशोचक में 15 फुट गड्ढे में दो साल के बच्चे के गिरने के बाद भी वह सतर्क नहीं हुआ है.
पुलिस की ओर से न तो किसी पर कोई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और न ही उस गड्ढे को ही ढका गया है. उस गड्ढे में अंकित लगभग चार घंटे तक मौत से जूझता रहा रहा. मंगलवार को घटनास्थल का जायजा लेने प्रभात खबर की टीम जब वहां पहुंची, तो भूखंड पर एक नहीं बल्कि कई गड्ढे मौजूद थे. सबके सब खुले हुए.
शायद प्रशासन अब भी उन गड्ढों में किसी बच्चे के गिरने का इंतजार कर रहा है, उसे किसी बच्चे की मौत का इंतजार है, क्योंकि हर बच्च अंकित की तरह लकी नहीं होता है.