पटना : बिहटा थाने के हवाई अड्डा वायुसेना कैंप में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा फर्जी वारंट ऑफिसर अभिषेक कुमार (बीएसएल/एच-एल बोकारो स्टील सिटी) को गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. उसे बिहटा पुलिस के हवाले कर दिया.
अभिषेक राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी (एनडीए) का ड्रेस और आंखों में चश्मा लगा कर अधिकारी की तरह पहुंचा था. गेट पर पहुंचते ही उसने अपने आप को वारंट ऑफिसर बताया. उसने कहा कि वह वारंट ऑफिसर के पद पर योगदान करने जा रहा हूं और यहां ट्रेनिंग करने पहुंचा हूं. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उससे आइ कार्ड व दस्तावेज मांगे तो उसने अपना वारंट ऑफिसर का आइ कार्ड भी दिखाया और अन्य दस्तावेज भी दिखाये.
सभी दस्तावेजों पर एयर चीफ मार्शल का हस्ताक्षर था. लेकिन सुरक्षाकर्मियों को उस पर शक हो गया था और उससे पूछताछ होने के साथ ही वायु सेना के अधिकारियों से भी बात की गयी. इसके बाद उसकी जालसाजी पकड़ी गयी और उसे पकड़ लिया गया. इस संबंध में बिहटा थाने में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है, कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है.