Advertisement
गार्डों ने किया कार्य का बहिष्कार
वेतन वृद्धि की मांग पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. प्रहरी के कार्य बहिष्कार से अस्पताल में अराजकता की स्थिति बन गयी. केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर जहां उपचार कराने आये मरीज कतार में खड़े होकर आपस में उलझते रहे. वहीं, दूसरी तरफ […]
वेतन वृद्धि की मांग
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. प्रहरी के कार्य बहिष्कार से अस्पताल में अराजकता की स्थिति बन गयी. केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर जहां उपचार कराने आये मरीज कतार में खड़े होकर आपस में उलझते रहे. वहीं, दूसरी तरफ इमरजेंसी व वार्ड के बाहर भी अराजकता की स्थिति बन गयी. हालांकि, बाद में सहायक सिक्युरिटी अफसर हरेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को सूचना दी. इसके अधिकारियों की ओर से वेतन वृद्धि के मिले आश्वासन के बाद सुरक्षा प्रहरी कार्य पर लौटे.
नौ हजार मिलता है वेतन :अस्पताल में तीन पालियों में लगभग 172 सुरक्षा प्रहरी कार्यरत हैं.इसमे चार पदाधिकारी हैं. सुबह लगभग आठ बजे से कार्य बहिष्कार पर उतरे सुरक्षा प्रहरियों ने बताया कि उनको नौ हजार रुपये का मासिक वेतन मिलता है, जबकि आंदोलन पर उतरे सुरक्षा प्रहरी केंद्र सरकार के आदेशानुसार वेतन देने की मांग कर रहे थे. कर्मियों ने बताया कि कंपनी की ओर से अक्तूबर माह में वेतन बढ़ा कर दिये जाने की बात कही गयी थी, लेकिन जब वेतन आया,तो पुराना ही आया. इसी बात से नाराज होकर सुरक्षा प्रहरियों ने कार्य बहिष्कार किया. आंदोलन पर उतरे प्रहरियों ने कंपनी के निदेशक को मांगों का ज्ञापन भी भेजा है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पंद्रह हजार रुपये वेतनमान दिया जाये.
माह में चार दिनों का अवकाश मिले. साथ ही इपीएफ का पूर्ण ब्योरा प्रतिमाह सुरक्षा प्रहरी को उपलब्ध कराया जाये. चार दर्जन से अधिक सुरक्षा प्रहरियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहा गया है कि मांगे नहीं मानी गयीं, तो आंदोलन होगा.
मची रही अफरा-तफरी
सुरक्षा प्रहरियों की ओर से कार्य बहिष्कार की स्थिति में शुक्रवार को अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. पंजीयन काउंटर पर उपचार कराने आये मरीजों की संख्या बढ़ गयी थी. ऐसे में पंजीयन कराने आये मरीजों में अफरा-तफरी व बकझक होती रही. हालांकि दोपहर 12 बजे के आसपास काम पर लौटने के बाद कंपनी की ओर से भरोसा दिये जाने के उपरांत सुरक्षा प्रहरी काम पर लौटे. बताते चलें कि तीन पालियों में अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी, महिला व प्रसूति, शिशु रोग विभाग समेत अन्य विभागों में सुरक्षा प्रहरी तैनात हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement