Advertisement
गंदगी फैलाने वालों से वसूले गये 12.59 लाख
पटना : पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के स्टेशनों पर साफ-सफाई की बेहतर सुविधा मुहैया करने के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस दौरान पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने स्टेशनों पर पोस्टर लगाया और नुक्कड़ नाटक आयोजित किया, ताकि यात्री साफ-सफाई के प्रति जागरूक हो सकें. जागरूकता अभियान के बावजूद बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर गंदगी […]
पटना : पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के स्टेशनों पर साफ-सफाई की बेहतर सुविधा मुहैया करने के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस दौरान पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने स्टेशनों पर पोस्टर लगाया और नुक्कड़ नाटक आयोजित किया, ताकि यात्री साफ-सफाई के प्रति जागरूक हो सकें. जागरूकता अभियान के बावजूद बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाने से नहीं चूकते हैं.
रेल प्रशासन ने अप्रैल से लेकर अक्तूबर तक 6891 यात्रियों को गंदगी फैलाते पकड़ा है, जिनसे जुर्माने के रूप में 12.59 लाख रुपये की वसूली की गयी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि सिर्फ अक्तूबर माह में 677 यात्री ट्रेनों व स्टेशनों पर गंदगी फैलाते पकड़े गये हैं, जिनसे 1.13 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किये गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement