Advertisement
शराब की 18 भट्ठियां ध्वस्त, दस गिरफ्तार
मनेर : वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर मनेर पुलिस की टीम ने गंगा नदी के उस पार दियारा में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शेरपुर, रतनटोला, लोदीपुर दियारा आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर चल रहे करीब डेढ़ दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दस हजार लीटर से […]
मनेर : वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर मनेर पुलिस की टीम ने गंगा नदी के उस पार दियारा में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शेरपुर, रतनटोला, लोदीपुर दियारा आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर चल रहे करीब डेढ़ दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दस हजार लीटर से ज्यादा अर्द्वनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया.
पुलिसियां कार्रवाई को देखकर शराब कारोबारियों के बीच घंटो हड़कंप मचा रहा. वही पुलिस ने दस शराब के कारोबारियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की कार्यशैली को देखकर ग्रामीणों ने इसे सराहनीय कदम बताया. जबकि पुलिस ने करीब दो सौ लीटर निर्मित शराब के साथ ही उपकरण आदि को जब्त कर थाने ले आयी.
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई संजीव कुमार, बृजभूषण मिश्रा समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी बिंदा राय, अशर्फी राय, नरेश राय, शंभु राय, रंधीर राय, तारकेश्वर राय, रामप्रवेश राय सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement