Advertisement
छात्रा से छेड़खानी मामले में आयोग ने लिया संज्ञान
पटना. बीते मंगलवार को पटना एयरपोर्ट थाना के निकट राजकीय महिला पॉलिटेक्निक हॉस्टल की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने के मामले में बुधवार को बिहार राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी ने बताया कि हॉस्टल की छात्राओं के शिक्षक द्वारा […]
पटना. बीते मंगलवार को पटना एयरपोर्ट थाना के निकट राजकीय महिला पॉलिटेक्निक हॉस्टल की छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने के मामले में बुधवार को बिहार राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी ने बताया कि हॉस्टल की छात्राओं के शिक्षक द्वारा छेड़े जाने की घटना शर्मनाक है.वहीं, अब छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर उन्हें डराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षक के हाथों शोषण की शिकार हाे रही हैं. ऐसे गंभीर मामले में आयोग ने संज्ञान लेते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य और थाने को पत्र लिख कर मामले की जांच रिपोर्ट देने की बात कही है. आयोग ने 17 तक मामले की रिपोर्ट मांगी है.
साथ ही कहा कि यदि 17 तक रिपोर्ट नहीं आती है, तो आयोग हॉस्टल में जायेगा और खुद पूरी प्रक्रिया की जांच करेगा. उन्हाेंने बताया कि आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित की है, जो पूरे मामले की छानबीन कर छात्रा को न्याय दिलायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement