Advertisement
मुख्य सड़क से दायें मुड़ने वालों को मिलेगा रास्ता
दिसंबर से शुरू होगा डिवाइडर का काम पटना : दिसंबर से शहर के कई चौक-चौराहों की सड़कों पर दाहिने मुड़ने वाली गाड़ियों को रुकने का मौका नहीं मिलेगा और वह आराम से आगे बढ़ती जायेंगी. इसके लिए एक पतला डिवाइडर बनाया जायेगा, जो चौराहे तक रहेगा और उस डिवाइडर में वहीं गाड़ियां खड़ी होगी, जिनको […]
दिसंबर से शुरू होगा डिवाइडर का काम
पटना : दिसंबर से शहर के कई चौक-चौराहों की सड़कों पर दाहिने मुड़ने वाली गाड़ियों को रुकने का मौका नहीं मिलेगा और वह आराम से आगे बढ़ती जायेंगी. इसके लिए एक पतला डिवाइडर बनाया जायेगा, जो चौराहे तक रहेगा और उस डिवाइडर में वहीं गाड़ियां खड़ी होगी, जिनको ग्रीन सिग्नल के बाद चौराहा पार करनी होगी. महानगर के तर्ज पर मुख्य सड़क से कटने वाली सड़कों पर जाम नहीं लगे, इसको लेेकर हर चौक पर पतला लंबा डिवाइडर बनाया जायेगा, ताकि जिनको सामने जाना है, वे ही रेड लाइट में खड़े हो, वरना जिनको दायें मुड़ कर निकलना है वह उस लाइन में नहीं खड़े हो.
ट्रैफिक एसपी 15 दिनों के भीतर राजधानी के सभी चौक-चौराहों का ब्योरा बनायेंगे. जहां पर इस तरह से लंबा जाम हो जाता है. इसके बाद रोड विभाग के सहयोग से डिवाइडर का काम शुरू होगा. इस काम को पूरा करने के लिए टीम बना दी गयी है, जो पूरा सड़क का मुआयना करेगी और दूसरे राज्यों में जहां जाम से छुटकारा पाने के लिए जहां भी ऐसे प्रयोग पूर्व से होते आये हैं. उसका अध्ययन कर वेस्ट माॅडल बनाकर काम होगा, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति काे कम किया जा सकें.
ऐसे लगता है जाम
कोतवाली से डाकबंगला होते गांधी मैदान की ओर जाने वाले लोगों को भीडाकबंगला के जाम में खड़े होना पड़ता है. क्योंकि गाड़ियों की कतार इतनी दूर तक लंबी हो जाती है कि जहां से गाड़ी को मुड़ना है, वहां भी लोग रेड लाइट में गाड़ी खड़ी कर देते है. ऐसे में जब तक लाइन ग्रीन नहीं होगी और गाड़ियां आगे की ओर नहीं बढ़ेगी. उस वक्त तक गांधी मैदान जाने वाली गाड़ियों को भी खड़ा रहना पड़ता है. इससे जाम की स्थिति बनती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement