पटना : प्रदेश में उद्योग के विकास के लिए हर जिले में एक-एक बड़े क्लस्टर का निर्माण किया जायेगा. राज्य सरकार क्लस्टर निर्माण के बाद उन्हें सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी. स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों को ऋण सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
उद्योग विभाग ने बुधवार को सभी जिला उद्योग पदाधिकारी सह महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र और विभागीय अधिकारियों के तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यह निर्देश दिया. विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य सरकार क्लस्टर निर्माण के बाद उन्हें सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जिला उद्योग पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर उद्यमों का क्लस्टर बनाने के लिए चयन करें.