21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में बाजार बंद, हंगामा

वारदात. कपड़ा व्यवसायी के अपहरण का प्रयास, 70 हजार लूटे खुसरूपुर : अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र को हथियार के बल पर अपहरण करने का प्रयास किया. इसमें विफल बदमाशों ने व्यवसायी मणिकांत गुप्ता उर्फ मिंचु को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और 70 हजार रुपये लूट कर […]

वारदात. कपड़ा व्यवसायी के अपहरण का प्रयास, 70 हजार लूटे

खुसरूपुर : अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र को हथियार के बल पर अपहरण करने का प्रयास किया. इसमें विफल बदमाशों ने व्यवसायी मणिकांत गुप्ता उर्फ मिंचु को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कपड़ा व्यवसायी मणिकांत गुप्ता मंगलवार को दुकान का माल लाने के लिए स्कॉर्पियो से पटना जा रहे थे. तभी हेमजापुर फोरलेन के पास पहुंचते ही घात लगाये आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर वाहन रोकवा लिया और मिंचु को खींच कर अपने कब्जे में ले लिया.

मिंचु के चिल्लाने पर अपराधियों ने रॉड और हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई कर सिर फोड़ दिया. रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. ग्रामीणों ने घायल व्यवसायी को पीएचसी पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की खबर बाजार में फैलते ही व्यवसायी आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. घटना से नाराज व्यवसायियों ने नगर में प्रदर्शन किया और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

बाद में आर्य समाज मंदिर में व्यवसायी संघ के नेता विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें घटना की निंदा की गयी. संघ ने निर्णय लिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में बाजार को अनिश्चितकाल तक बंद रखा जायेगा़

व्यवसायी से पूर्व में भी मांगी थी रंगदारी

कपड़ा व्यवसायी विनोद प्रसाद गुप्ता और उसके भाइयों से इलाके के चर्चित अपराधी संतोष यादव द्वारा पूर्व से ही रंगदारी की मांग की जा रही थी. इस संबंध में सप्ताह पूर्व थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. रंगदारी नहीं मिलने से बौखलाए अपराधियों ने मंगलवार को विनोद प्रसाद गुप्ता के बेटे मिंचु के अपहरण की कोशिश की गयी है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक रणविजय सिंह खुसरूपुर पीएचसी पहुंच जख्मी का हालचाल लिया.

घटना की विधायक ने निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जायेगा. इस मामले में पूछे जाने पर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले को चुनौती के रूप में लिया है. अपराधी संतोष यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें