14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदपुर परिसर की चहारदीवारी करने पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम, लोगों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज

पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पटना विश्वविद्यालय सैदपुर परिसर की चाहरदीवारी करने व अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को प्रशासन की टीम पहुंची थी, जहां स्थानीय लोगों के साथ झड़प हुई. इसे लेकर हंगामा होने लगा. विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 40 वर्षों से वे […]

पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पटना विश्वविद्यालय सैदपुर परिसर की चाहरदीवारी करने व अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को प्रशासन की टीम पहुंची थी, जहां स्थानीय लोगों के साथ झड़प हुई. इसे लेकर हंगामा होने लगा. विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते 40 वर्षों से वे इस रास्ते का उपयोग कर रहे हैं.
निगम की ओर से सड़क भी बनायी गयी. चाहरदीवारी होने के बाद रास्ता बंद हो जायेगा. रास्ते के लिए न्यायालय में भी मामला दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई होनी है. जिला प्रशासन के आदेश पर भूमि उप समाहर्ता संदीप कुमार, पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचल निरीक्षक महेश प्रसाद श्रीवास्तव, अभियंता राजीव रंजन सुधांशु जिला से आये पुलिस बल, ब्रज वाहन के साथ बहादुरपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता सुबह लगभग साढ़े 11 बजे कार्य कराने के लिए पहुंचे.

टीम को नापी करते देख आसपास में रहने वाले लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने विरोध व हंगामा शुरू कर दिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जब मामला न्यायालय में है, तब हमें भी मौका मिलना चाहिए सुनवाई तक, लेकिन अधिकारी न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने में जुटे थे.

हालांकि, विरोध व हंगामा बढ़ता देख बाद पुलिस ने लाठी भांज कर लोगों को खदेड़ा. हालांकि, बीडीओ ने लाठीचार्ज से इन्कार कर रहे हैं. भूमि उप समाहर्ता संदीप कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में परिसर में बनायी गयी अवैध झोंपड़ी को हटाने के साथ चाहरदीवारी के निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में निर्माण कार्य 15 नवंबर तक चलेगा. इस दरम्यान अतिक्रमण भी हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें