इससे दिल्ली से पटना आनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी, संपूर्ण क्रांति व मगध एक्सप्रेस को रिशिड्यूल किया गया. इसमें मगध एक्सप्रेस के यात्रियों को ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ी.
Advertisement
राजधानी 13, तो संपूर्ण क्रांति 19 घंटे पहुंची लेट
पटना: पिछले तीन दिनों से उत्तर भारत में कुहासे के कारण इसका असर शुक्रवार से ट्रेनों के परिचालन पर पड़ना शुरू हो गया. स्थिति यह है कि पटना आने वाली और जंक्शन से गुजरने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से लेकर 20 घंटे की देरी से पहुंचीं. विलंब से पहुंचने की वजह से रेलमंडल की […]
पटना: पिछले तीन दिनों से उत्तर भारत में कुहासे के कारण इसका असर शुक्रवार से ट्रेनों के परिचालन पर पड़ना शुरू हो गया. स्थिति यह है कि पटना आने वाली और जंक्शन से गुजरने वाली अमूमन एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से लेकर 20 घंटे की देरी से पहुंचीं. विलंब से पहुंचने की वजह से रेलमंडल की तीन ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया.
सुबह में रवाना हुईं राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का समय शाम 5:30 बजे और राजधानी एक्सप्रेस का समय शाम 7:00 बजे निर्धारित है. लेकिन, शुक्रवार को राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को 10 घंटे 30 मिनट और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को 12 घंटे 55 मिनट और मगध एक्सप्रेस को 9 घंटे रिशिड्यूल किया गया. इसके बाद राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शनिवार की सुबह रवाना हुई. मगध एक्सप्रेस को रात्रि 3:05 बजे रवाना किया गया. इससे मगध एक्सप्रेस के यात्रियों को रात जंक्शन पर बितानी पड़ी.
विलंब से आनेवाली ट्रेनें
ट्रेन विलंब
राजधानी एक्सप्रेस 13.20 घंटे
दिल्ली-हावड़ा राजधानी 14.30 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 19 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 11 घंटे
मगध एक्सप्रेस 12 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 10 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 15 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल 8.30 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 17 घंटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement