23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के स्लैब में कटौती का फैसला व्यापारी व आम जनता को देगा राहत

पटना : जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए करीब 177 चीजों पर जीएसटी की दरों में कटौती का फैसला लिया है. अब तक इन चीजों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब यह घट कर 18 प्रतिशत रह जायेगा. दरअसल, व्यापारियों तथा छोटे व्यवसायियों को शिकायत थी कि […]

पटना : जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए करीब 177 चीजों पर जीएसटी की दरों में कटौती का फैसला लिया है. अब तक इन चीजों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब यह घट कर 18 प्रतिशत रह जायेगा. दरअसल, व्यापारियों तथा छोटे व्यवसायियों को शिकायत थी कि 1 जुलाई से लागू किये गये नये टैक्स की वजह से उनकी टैक्स देनदारी खर्च बढ़ गया है. इस कटौती को उद्योग व कारोबारी संघ ने सराहनीय व स्वागत योग्य कदम बताया है.
उपभोक्ताओं को राहत
इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर उन वस्तुओं की अधिकाधिक खपत होने से व्यापार भी बढ़ेगा. आम उपभोक्ताओं के व्यापक हित में फ्लाई ऐश ब्रिक, फ्लाई ऐश, बिहार की प्रसिद्ध मिठाई खाजा, अनरसा और चिक्की पर टैक्स की दर 18 से घटा कर 5 फीसदी किया जाना तथा पास्ता, कॉटन और जूट बैग पर 12 प्रतिशत किया जाना स्वागत योग्य निर्णय है.
-पीके अग्रवाल, अध्यक्ष, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
छोटे कारोबारियों को लाभ
टैक्स में कटौती से आम लोगों को राहत मिलेगी. इसमें ज्यादातर एफएमसीजी उत्पाद प्रोडक्ट्स हैं. ब्यूटी उत्पाद पर टैक्स घटा कर 18 फीसदी कर दिया गया है. 28 फीसदी टैक्स स्लैब में से 12 आइटम्स को हटाया गया है. इसका लाभ छोटे कारोबारियों को मिलेगा.
रमेश चंद्र तलरेजा, महासचिव, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ
मंदी से उबारने में अहम फैसला
सरकार ने रियल स्टेट में चल रहे मंदी से उबारने के क्रम में अहम फैसला लिया है, क्योंकि बिल्डिंग मेटेरियल के अधिकांश आइटम को 18 फीसदी के स्लैब में कर दिया गया है. इससे पीएम की योजना हर व्यक्ति को अपना घर का सपना पूरा होने में मदद मिलेगी.
एनके ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष, ऑल इंडिया बिल्डर्स एसोसिएशन
कंपोजिशन सीमा बढ़ी
कंपोजिशन सीमा की वर्तमान निर्धारित सीमा 1.5 करोड़ को बढ़ा दिया गया है. अब मैन्यूफैक्चरर को भी 1 प्रतिशत कंपोजिशन स्कीम के तहत चार्ज किया जायेगा. अंतरराज्यीय व्यापार के मामले में भी कंपोजिशन सुविधा को लागू कर दिया गया है. ये सभी हमारी मुख्य मांगें थीं.
केपीएस केसरी, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
स्वागत योग्य कदम
177 वस्तुओं पर टैक्स की सीमा 28 फीसदी के स्लैब से हटा कर 18 फीसदी में शामिल करने का हम स्वागत करते हैं. रिटर्न फाइल करने के तरीकों पर ध्यान की जरूरत है.
पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, सचिव, पटना थोक वस्त्र व्यवसायी संघ
सुविधा केंद्र पर निबटेंगी जीएसटी की तमाम समस्याएं : पटना. ग्राहकों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं को निबटाने के लिए अगले छह महीने में बिहार सहित देश भर में 25 हजार जीएसटी सुविधा केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए वड़ोदरा स्थित फर्म वेनविक टेक सॉल्यूशंस ने एसआइएसएल इंफोटेक प्रा लि के साथ समझौता किया है. कंपनी के अधिकारी शरत शतींद्रन ने बताया कि इन सुविधा केंद्रों पर ग्राहकों को एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करा कर तमाम सॉल्यूशंस दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें