बख्तियारपुर : अपराधियों ने ट्रेन से खींच कर मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पश्चिम आउटर सिग्नल के पास की है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा व एक एयर बैग बरामद किया है.
एयर बैग अंडा बिरयानी के पैकेट से भरा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीमांचल एक्सप्रेस अप को पश्चिमी आउटर सिग्नल के पास वैक्यूम कर बदमाशों ने रोक दिया तथा बेलथान निवासी राम प्रवेश पासवान के पुत्र रुपेश कुमार बिट्ठल (20) को ट्रेन से खींच कर सीने में गोली मार दी.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन के रुकने के बाद रुपेश अपने दो- तीन साथियों के साथ सामान बेचने के लिए स्टेशन से दौड़ कर वहां पहुंचा, जहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी. मौके पर मौजूद वेंडरों ने उसे तुरंत उपचार हेतु पीएचसी पहुंचाया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. सीमा विवाद में फंसा मामला
हत्या को लेकर जहां स्थानीय पुलिस इसे रेल थाना क्षेत्र का मामला बता रही है, वहीं रेल थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गोली का खोखा व खून के धब्बे ट्रैक से दूर खेत में मिलने के कारण मामला स्थानीय थाने से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. थानाध्यक्षों ने बताया की वरीय अधिकारियों के निर्देश का अनुपालन किया जायेगा.
पीएचसी में जम कर किया हंगामा : पीएचसी पहुंचने के बाद उपचार में विलंब से आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. चिकित्सक राकेश कुमार सिन्हा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जम कर हाथापाई की. सूचना मिलते ही एसआई रामजी प्रसाद व विनय कुमार अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया.