पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पूर्णिया जिला के प्रखंड सह अंचल बनमनखी अंतर्गत राजस्व कर्मचारी अब्दुल रहमान को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 35,000 रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ धर दबोचा. ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और पूर्णिया जिला के जानकी नगर थाना अंतर्गत चांदपुर भगंहा निवासी गजेंद्र यादव शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि अब्दुल रहमान द्वारा जमीन की रसीद काटने के लिए 35,000 रुपये रिश्वत के तौर पर मांग की जा रही है.
जांच के क्रम में परिवादी द्वारा लगायेगये आरोप को सही और रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक विमलेंदु कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित ब्यूरो की एक टीम ने अब्दुल रहमान को गजेंद्र यादव से 35,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए बनमनखी अनुमंडलीय कार्यालय के सामने स्थित उनके एक निजी कार्यालय से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.