आज भी कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी, कुछ रद्द भी रहेंगी

पटना : सोनपुर मंडल के नारायणपुर व पसराहा रेलखंड के बीच रेलवे ट्रैक के निकट मिट्टी कटाव होने से ट्रैक धंस गयी, जिससे शुक्रवार से अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया और रविवार को भी परिचालन बाधित रहेगा. इससे कई ट्रेनों को रद्द किया गया और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 5, 2017 9:12 AM
पटना : सोनपुर मंडल के नारायणपुर व पसराहा रेलखंड के बीच रेलवे ट्रैक के निकट मिट्टी कटाव होने से ट्रैक धंस गयी, जिससे शुक्रवार से अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया और रविवार को भी परिचालन बाधित रहेगा. इससे कई ट्रेनों को रद्द किया गया और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
यह ट्रेन रहेगी रद्द
रविवार को कटिहार से चल कर अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है.
ये चलेंगी बदले मार्ग से
रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया, सहरसा व मानसी से किया गया है.
रविवार को गुवाहाटी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस का परिचालन मालदा टाउन, किउल व पटना जंक्शन होते हुए किया गया है.
रविवार को किशनगंज से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस का परिचालन कटिहार, पूर्णिया, सहरसा व मानसी होते हुए किया गया है.
रविवार को गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन संख्या 19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन मालदा टाउन, मुंगेर, साहेबपुर कमाल से.
रविवार को जोगबनी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस का परिचालन मालदा टाउन, किऊल और पटना जंक्शन होते हुए किया गया है.

Next Article

Exit mobile version