Advertisement
आवेदन के सात माह बाद भी नहीं मिला राशन कार्ड
फूटा आवेदकों का गुस्सा, सड़क पर उतरे पटना सिटी : आवेदन प्राप्त होने के एक माह में ही नया राशन कार्ड निर्गत करने का सरकारी आदेश अमल में नहीं आ सका. आवेदन जमा करने के सात माह बीतने के बाद भी अब तक राशन कार्ड निर्गत नहीं हुआ है. इसी बात से नाराज आवेदकों ने […]
फूटा आवेदकों का गुस्सा, सड़क पर उतरे
पटना सिटी : आवेदन प्राप्त होने के एक माह में ही नया राशन कार्ड निर्गत करने का सरकारी आदेश अमल में नहीं आ सका. आवेदन जमा करने के सात माह बीतने के बाद भी अब तक राशन कार्ड निर्गत नहीं हुआ है.
इसी बात से नाराज आवेदकों ने गुरुवार को खाजेकलां थाना क्षेत्र के बौली मोड़ के समीप अशोक राजपथ को जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटे तक सड़क पर उतर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे . आंदोलन का नेतृत्व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी व राजद नेता मो जावेद ने किया.
सड़क पर उतरे आवेदकों का कहना था कि मार्च में ही खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बनने वाले राशन कार्ड का आवेदन अनुमंडल कार्यालय में जमा किया था, लेकिन अब तक कार्ड निर्गत नहीं हुआ. कार्यालय में पता करने जाते हैं, तो अगले माह आने की बात कही जाती है. इस तरह सात माह बीत गये, लेकिन कार्ड नहीं मिला. आंदोलन में भूषण माली, नरेश, गौतम, नन्हकी राय, मंजू देवी, संतोषी देवी, केदार साह, यास्मीन बानो, शकुंतला देवी व तारा देवी समेत दर्जनों की संख्या में लाभार्थी शामिल थे.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने कहा कि आवेदकों की मांग नहीं मानी गयी, तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों को समझाने आयीं पार्षद शोभा देवी व आपदा कुरैशी व पूर्व पार्षद मुमताज जहां ने कहा कि राज्य सरकार गरीब विरोधी है. राशन कार्ड नहीं रहने की स्थिति में गरीब अनाज से वंचित हैं, जबकि सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद भी पदाधिकारी कार्ड बनवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement