23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सीएम बताएं, राकेश सिंह मामले में कौन बोल रहा है झूठ : तेजस्वी यादव

सीएम बताएं, राकेश सिंह मामले में कौन बोल रहा है झूठ : तेजस्वी पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शराबबंदी को लेकर फिर सरकार को घेरने की कोशिश की है. जहरीली शराब बेचने के आरोपी जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा […]

सीएम बताएं, राकेश सिंह मामले में कौन बोल रहा है झूठ : तेजस्वी
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शराबबंदी को लेकर फिर सरकार को घेरने की कोशिश की है. जहरीली शराब बेचने के आरोपी जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि यह बताएं कि इस मामले में वह झूठ बोल रहे या प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह या जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा.
राकेश को सीएम पहले अपने घर बुलाते हैं, चाय-नाश्ते के बाद उसके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और जब फोटो वायरल होती है तो इन्कार कर देते हैं कि वह उसे नहीं जानते.
विरोधी दल के नेता ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, राकेश ने दावा किया है कि उसे आरा जिलाध्यक्ष ने सीएम आवास चलने के लिए आमंत्रण दिया था. तेजस्वी ने मीडिया को राकेश सिंह से जुड़ा एक वीडियो भी दिखाया. तेजस्वी ने कहा कि वीडियो देखने से यह साफ हो जाता है कि राकेश झूठ नहीं बोल रहा है. सीएम आवास में उसकी इंट्री ऐसे संभव नहीं होती. राकेश न केवल वहां गया बल्कि उसने सीएम के साथ सेल्फी भी ली.
राकेश के बारे में नीतीश न जानते हों, प्रदेश अध्यक्ष ने भी कह दिया कि नहीं जानते, लेकिन जिला अध्यक्ष को तो पता होगा. तेजस्वी ने पार्टी से राकेश की बर्खास्तगी को नाकाफी बताया और कहा कि सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर, अपने ट्वीट कर उन्होंने पटना हाईकोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों को लेकर दिये गये फैसले का स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें