Advertisement
सचिवालय के मेन गेट पर डिप्टी सीएम की गाड़ी हादसे से बची
पटना : सचिवालय के मेन गेट पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की गाड़ी की एक और अन्य गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो सकती थी और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने पर बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि डिप्टी सीएम के चालक ने आनन-फानन में तुरंत ही ब्रेक लिया और दूसरी गाड़ी के चालक ने भी ब्रेक […]
पटना : सचिवालय के मेन गेट पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की गाड़ी की एक और अन्य गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो सकती थी और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने पर बड़ा हादसा हो सकता था.
हालांकि डिप्टी सीएम के चालक ने आनन-फानन में तुरंत ही ब्रेक लिया और दूसरी गाड़ी के चालक ने भी ब्रेक लिया और आपस में टकराने से बच गयी. इस मामले में मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. इन पर कार्रवाई भी हो सकती है. इस मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज ने सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
सिटी एसपी बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. बताया जाता है कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनका चालक गाड़ी चलाते हुए अंदर प्रवेश करने लगा, वैसे ही एक और गाड़ी उसी रास्ते पर विपरित दिशा से तेजी से आया.
चालक ने ब्रेक लगाया और घटना होने से बच गया. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाकर्मी आपस में बातचीत में व्यस्त थे. उन लोगों ने सचिवालय के अंदर से आ रही गाड़ी को बाहर जाने की इजाजत दे दी और इसी समय डिप्टी सीएम की गाड़ी सचिवालय के अंदर प्रवेश कर रही थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को दिया गया है और उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement