Advertisement
रात्रि में रेफर नहीं होंगे मरीज, मिलेंगी दवाएं
श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में जन औषधि केंद्र की सुविधा पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में रात को इमरजेंसी में उपचार कराने आये मरीजों को अब दवा के लिए सुबह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल में खुल रहे जन औषधि केंद्र 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी. अब रात्रि में भी […]
श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में जन औषधि केंद्र की सुविधा
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में रात को इमरजेंसी में उपचार कराने आये मरीजों को अब दवा के लिए सुबह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल में खुल रहे जन औषधि केंद्र 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी. अब रात्रि में भी गंभीर मरीज का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक उपचार करेंगे क्योंकि औषधि नहीं मिलने की स्थिति में इमरजेंसी में आये मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जाता था. दरअसल अस्पताल के आसपास में एक दर्जन से अधिक औषधि दुकानें हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में ये दुकानें रात दस बजे के बाद बंद हो जाती थीं.
हालांकि, बीच में प्रशासन के आदेश पर पालियों में दवा दुकानों को खोला जाता था ताकि रात को इमरजेंसी में आये मरीजों का उपचार हो सके. खासतौर पर यह सुविधा प्रकाश पर्व के दरम्यान उपलब्ध करायी गयी थी. हालांकि, बीते दो माह पूर्व अस्पताल में निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल से रात्रि में दवा दुकान खुलवाने का आग्रह किया था.
इसके आलोक में कार्रवाई की आरंभ हुई, लेकिन मामला रात्रि सुरक्षा व्यवस्था पर अटक गया. देर रात अस्पताल में उपचार कराने आये मरीज को जो दवा अस्पताल में रहती थी, वह मिल जाती थी, लेकिन बाहर से लिखी गयी दवा के लिए पीएमसीएच या फिर एनएमसीएच का चक्कर लगाना पड़ता था. मरीज की स्थिति का आकलन कर चिकित्सक भी गंभीर मरीज को पीएमसीएच या एनएमसीएच रेफर कर देते थे.
ऐसे में अब अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुलने से 24 घंटे दवाओं की उपलब्धता मरीजों को होगी. अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ अलख प्रसाद ने बताया अब मरीजों को सस्ती दर पर दवा के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी.
औषधि केंद्र आज से करेगा कार्य : पटना श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में जन औषधि केंद्र की सुविधा गुरुवार को केंद्र का उद्घाटन के बाद मिलने लगेगी. केंद्र के संचालक प्रदीप आनंद ने बताया कि केंद्र का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करेंगे. मुख्य अतिथि अस्पताल के अधीक्षक डॉ अलख प्रसाद व विशिष्ट अतिथि राकेश वर्मा होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement