13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएससी पर्चा लीक मामले में जमानत पर सुनवाई अधूरी

पटना : बिहार के बहुचर्चित पर्चा लीक मामले में शामिल बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सहित अन्य अभियुक्तों की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को हाईकोर्ट में अधूरी रही. अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी. जस्टिस प्रभात कुमार झा की एकलपीठ ने आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं अन्य […]

पटना : बिहार के बहुचर्चित पर्चा लीक मामले में शामिल बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सहित अन्य अभियुक्तों की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार को हाईकोर्ट में अधूरी रही. अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को होगी.
जस्टिस प्रभात कुमार झा की एकलपीठ ने आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं अन्य की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर एक साथ सुनवाई की. सुनवाई के क्रम में राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता अजय मिश्रा ने अदालत को बताया कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी की इंटर (12वीं) स्तरीय पदों के लिये ली गयी प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नपत्र और उसके उत्तर लीक होने के मामले में अनुसंधान के क्रम में कई अहम सबूत मिले हैं. अदालत को बताया गया कि इस कांड में अभियुक्त बनाये गये गुड्डू कुमार, अनिश कुमार उर्फ गोलू, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, अरुण कुमार, नीति रंजन प्रताप सहित अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता उजागर हुई है. मामले की सुनवाई समयाभाव के कारण पूरी नहीं हो सकी. अदालत ने इसकी अगली सुनवाई बुधवार को निर्धारित की है.
पेंशन याचिका पर सुनवाई टली : सूबे के 34 हजार 500 शिक्षकों को पेंशन देने की मांग से संबंधित याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले की सुनवाई 14 नवंबर को होगी. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन एवं जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ के समक्ष उक्त मामले की सुनवाई मंगलवार को की जानी थी परंतु इस मामले में पैरवी कर रहे उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अदालत में उपस्थित नहीं हो पाये. जिसके बाद मामले को 14 नवंबर तक के लिए टाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें