21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता चालक का कब्रिस्तान में गड़ा मिला शव

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ फुलवारी थाना से लेकर इसाेपुर का इलाका फुलवारीशरीफ : दीपावली की रात इसाेपुर से लापता चालक मुकेश की लाश 11 दिनों बाद फुलवारीशरीफ खानकाह कब्रिस्तान से बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मुकेश की लाश डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने जमीन खोद कर निकलवायी. लाश काफी सड़ी गली हालत […]

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ फुलवारी थाना से लेकर इसाेपुर का इलाका
फुलवारीशरीफ : दीपावली की रात इसाेपुर से लापता चालक मुकेश की लाश 11 दिनों बाद फुलवारीशरीफ खानकाह कब्रिस्तान से बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मुकेश की लाश डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने जमीन खोद कर निकलवायी. लाश काफी सड़ी गली हालत में थी.
मुकेश की लाश मिलने की खबर के बाद हजारों लोगों की भीड़ थाने से लेकर आसपास के इलाके में जमा हो गयी.
हालात तनावपूर्ण होता देख प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए फुलवारीशरीफ थाने से लेकर इसोपुर इलाके को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को मुस्तैद कर दिया है. डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया की इस मामले में अभी तक तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं, जिनमें खानकाह मुहल्ला निवासी स्व हसनू का बेटा मो हसरत, मोटारो और असगर के नाम शामिल हैं. मृतक के पिता महेंद्र राय ने सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए प्रशासन से सभी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और इंसाफ दिलाने की मांग की है.
थाने पर जुटी हजारों की भीड़ : मुकेश की मौत की खबर के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. खबर मिलने के बाद हजारों लोगों की भीड़ इसोपुर, खानकाह से लेकर चुनौती कुआं, फुलवारीशरीफ थाना तक जमा हो गयी. मुकेश को देखने के लिए बड़ी संख्या में परिजनों के साथ महिलाएं भी थाना पहुंची थीं. भीड़ बढ़ती देख प्रशासन ने वज्र वाहन रैपिड एक्शन फोर्स के साये में कई थानों की पुलिस के साथ चालक
मुकेश की लाश को सीधे पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस सभी लोगों को वापस लौटाने लगी जिससे वे लोग उग्र हो गये. पुलिस को हालत संभालने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए डीएसपी ने जवानों को लाठी भांजने से रोका और सबको समझा बुझा कर शांत कराया. हालात को संभालने के लिए सिटी एसपी रवींद्र कुमार सहित आसपास के इलाके के पुलिस अधिकारी समेत रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मुस्तैद रखा गया है. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए भारी फोर्स को तैनात रखा है.
फुलवारीशरीफ के इसोपुर निवासी वाहन चालक मुकेश दीपावली कि रात से लापता था. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे. पुलिस ने काफी छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. जानकारी के अनुसार मुकेश अपने दोस्तों के साथ दीपावली रात चुनौती कुआं ग्वालटोली में जुआ खेल रहा था. यहां खानकाह निवासी स्व हसनू का बेटा हसरत भी जुआ खेल रहा था. जुआ में किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी थी.
आरोप है कि इसके बाद रात करीब दो बजे के आसपास ईसापुर नहर पर से मुकेश को अगवा कर लिया. मुकेश के परिजनों को लगा की मुकेश भाड़ा गाड़ी लेकर कहीं चला गया होगा. उसका मोबाइल बार-बार ऑफ मिलने से परिजनों को शंका हुई तो खोजबीन करने लगे. इसी बीच परिजनों को सूचना मिली की हिन्दुनी निवासी कमलेश पासवान का बेटा धर्मवीर और उसका दोस्त बॉबी दीपावली की रात घर लौट रहे थे. उन्होंने मुकेश के साथ ईसापुर नहर पर मारपीट करते और कुछ बदमाशों को उसे खींचकर ले जाते हुए देखा था.
तफ्तीश के बाद सामने आया मामला : डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने धर्मवीर और बॉबी को थाना लाकर पूछताछ किया. पुलिस ने इस मामले की गहराई से तफ्तीश की तो पता चला की हसरत और मुकेश के बीच चुनौती कुआं ग्वाल टोली में जुआ खेलने के दौरान मारपीट हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हसरत को उठाया और उसके बयान पर सद्दाम गैंग के मो असगर व मोटारो को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. बदमाशों ने पुलिस को बताया की मुकेश को ईसापुर के नहर पुल के पास से अगवा कर खानकाह कब्रिस्तान में ले जाकर जमीन खोदकर दफन कर दिया था.
शव निकालने के समय हुई वीडियोग्राफी
फुलवारीशरीफ : गायब वाहन चालक मुकेश का शव निकालने के समय प्रशासन ने एफएसएल टीम के सामने वीडियोग्राफी करायी. तीन सदस्यीय टीम ने शव निकालने के समय पूरा साक्ष्य जमा किया. डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने बताया कि चेहरे, कपड़े और हाथ में पहने कड़ा से मुकेश की पहचान हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें