Advertisement
पीएमसीएच में नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि
पटना सिटी : डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पीएमसीएच में फिर से नौ मरीजों में डेंगू की की पुष्टि हुई है. इसमें अकेले पटना से तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. बढ़ती मरीजों की संख्या ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया […]
पटना सिटी : डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पीएमसीएच में फिर से नौ मरीजों में डेंगू की की पुष्टि हुई है. इसमें अकेले पटना से तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. बढ़ती मरीजों की संख्या ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. उलटी, बुखार आने के बाद मरीज सीधे पीएमसीएच ओपीडी में पहुंच रहे और जांच करा रहे हैं.
इधर मरीजों का कहना है कि राजधानी के अधिकांश इलाकों में दवा का छिड़काव नहीं होने का नतीजा है कि रोजाना मरीज बढ़ रहे हैं. अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में में जांच के लिए आये डेंगू व चिकनगुनिया के सैंपल में मरीज मिले है. संस्थान में सोमवार को 44 डेंगू आये नमूनों में 11 मरीज व चिकनगुनिया के आये 44 सैंपल में 15 मरीज मिले है. दूसरी ओर नालंदा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में जांच के लिए आये डेंगू के 16 सैंपल में डेंगू के दो व अस्पताल के मेडिसिन विभाग में जांच को आये आठ सेंपल में चार डेंगू मरीज मिले है.जबकि डेंगू की चपेट में आये पांच बच्चों का उपचार शिशु रोग विभाग में बनाये गये डेंगू वार्ड में चल रहा है.
तेज बुखार हो तो कराएं डेंगू की जांच : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सोमवार को डेंगू के कारण व बचाव पर संगोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने कहा कि तेज बुखार होने पर डेंगू की जांच करा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement