17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 करोड़ रुपये की लागत से फतुहा में बनेगा वेयर हाउस

सीआरडब्ल्यूसी व दानापुर रेलमंडल प्रशासन के बीच हुआ समझौता, एक वर्ष में निर्माण होगा पूरा पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के फतुहा स्टेशन पर व्यापारियों का सामान सुरक्षित रखा जाये, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने वेयर हाउस निर्माण का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था. इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी देते हुए […]

सीआरडब्ल्यूसी व दानापुर रेलमंडल प्रशासन के बीच हुआ समझौता, एक वर्ष में निर्माण होगा पूरा

पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के फतुहा स्टेशन पर व्यापारियों का सामान सुरक्षित रखा जाये, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने वेयर हाउस निर्माण का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था. इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी देते हुए बजट में राशि भी आवंटित कर दी. अब वेयर हाउस निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड(सीआरडब्ल्यूसी) के प्रबंध निदेशक केयू थानाकचेन आैर दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
इस समझौते के तहत फतुहा में माल की आवाजाही की सुविधा को लेकर 20 करोड़ की लागत से वेयर हाउस का निर्माण अगले एक वर्ष में पूरा किया जायेगा. दानापुर पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि सीआरडब्ल्यूसी व रेल मंत्रालय के बीच अनुबंध हुआ है, जिसमें 32 वेयरहाउस बनाने है. इसमें फतुहा वेयर हाउस भी शामिल है. उन्होंने बताया कि बिहार में दो वेयर हाउस पहले से हैं,
जो डेहरी ऑन सोन व पहलेजा में है और तीसरा फतुहा में बनाया जायेगा. फतुहा में 20 करोड़ की लागत से 750 गुणा 50 मीटर भूखंड पर वेयर हाउस बनाया जायेगा.
ताकि निर्माण के बाद व्यापारियों को अपने माल को लाने व ले जाने में काफी सुविधा हो सके. वहीं, धूप व बारिश में भी समान सुरक्षित रहे. इस मौके पर पूमरे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(यात्री) अरविंद कुमार रजक, मंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडेय सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें